रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के ब्रोमांस पर आधारित फिल्म 'गुंडे' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिली है. फिल्म ने पहले वीकेंड में 43.93 करोड़ रुपये कमाए.
पुरानी बोतल में नई शराब और स्वाद गजब का, ये है गुंडे
'गुंडे' 14 फरवरी को रिलीज हुई थी. शुक्रवार को गुंडे ने 16.12 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि शनिवार को यह कमाई गिरकर 12.63 करोड़ हो गई थी. लेकिन पहले वीकेंड के आखिरी दिन रविवार को कमाई में सुधार करते हुए फिल्म ने 15.18 करोड़ रुपये बटोरे. जाने-माने फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी सोशल साइट ट्विटर पर दी.
#Gunday Fri 16.12 cr, Sat 12.63 cr, Sun 15.18 cr. Total: ₹ 43.93 cr nett. India biz only. Excellent!
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2014
फिल्म की लागत करीब 50 करोड़ रुपये है. अली अब्बास जफर निर्देशित और आदित्य चोपड़ा निर्मित गुंडे में प्रियंका चोपड़ा ने कैबरे डांसर की भूमिका निभायी है, जबकि रणवीर और अर्जुन गुंडे के रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में इरफान खान भी हैं.
Film Review: खूब हंसे और खूब फंसे परिणिति-सिद्धार्थ के प्यार में
इस बीच 7 फरवरी को रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणिति चोपड़ा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' ने दूसरे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 5.11 करोड़ रुपये कमाई की. फिल्म ने अब तक भारत में कुल 33 करोड़ रुपये कमाए हैं.
#HaseeTohPhasee [Wknd 2] Fri 1.45 cr, Sat 1.60 cr, Sun 2.06 cr. Total: ₹ 5.11 cr. Grand total: ₹ 33 cr+ nett. Rock-steady!
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2014
25 करोड़ के लागत से बनी हंसी तो फंसी फिल्म के निर्माता करन जौहर हैं.