scorecardresearch
 

अगले वैलेंटाइन पर रहेगा 'गुंडे' का जलवा

युवा सितारों से लबरेज यशराज बैनर की फिल्म 'गुंडे' 14 फरवरी, 2014 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर प्रियंका चोपड़ा के साथ लीड रोल में हैं. फिल्म 1970 के दशक के कोलकाता की कहानी कहती है.

Advertisement
X

युवा सितारों से लबरेज यशराज बैनर की अगली फिल्म 'गुंडे' 14 फरवरी, 2014 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर प्रियंका चोपड़ा के साथ लीड रोल में हैं.

Advertisement

रणवीर और अर्जुन, बिक्रम और बाला के किरदार में हैं. फिल्म में इरफान खान भी हैं. फिल्म 1970 के दशक के कोलकाता की है, और हमेशा एक साथ रहने वाले बिक्रम और बाला की कहानी कहती है. दोनों छोटे-मोटे कोयला चोर होते हैं और एक समय वे बड़े काला बाजारी माफिया बन जाते हैं.

फिल्म इन्हीं दो गुंडों की कहानी है. फिल्म में 30 वर्षीया प्रियंका चोपड़ा अपने से तीन-तीन साल छोटे रणवीर और अर्जुन के साथ नजर आएंगी. वाकई इनकी तिकड़ी काफी दिलचस्प होगी और फिल्म के डायरेक्टर हैं अली अब्बास जफर.

Advertisement
Advertisement