scorecardresearch
 

दंगल से छपाक तक, जब बॉलीवुड की बायोपिक फिल्मों को लेकर हुआ विवाद

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित है.

Advertisement
X
छपाक
छपाक

Advertisement

जाह्रवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना रिलीज हो गई है. फिल्म नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम हो रही. मूवी को दर्शकों का बेहतरीन फीडबैक मिल रहा है. इसी बीच गुंजन सक्सेना विवादों में भी आ गई है. भारतीय वायुसेना की तरफ से सेंसर बोर्ड को शिकायत की गई है. शिकायत में कहा गया है कि फिल्म में वायुसेना को खराब छवि में दिखाया गया है. IAF की तरफ से सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिख आपत्ति दर्ज करवाई है. फिल्म के अंदर जो लड़का-लड़की में भेदभाव वाला मुद्दा उठाया गया है, उस बात से IAF इत्तेफाक नहीं रखती है. गुंजन सक्सेना से पहले कई बायोपिक फिल्में भी किसी न किसी कारण से विवादों में आ चुकी हैं.

छपाक

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की काफी तारीफ हुई लेकिन फिल्म विवादों में भी रहीं.

Advertisement

छपाक के रिलीज से पहले एसिड अटैक पीड़िता की वकील अपर्णा भट्ट ने पटि‍याला हाउस में याचिका दायर की थी. याचिका में उन्होंने फिल्म में क्रेडिट ना दिए जाने की बात कही थी. इस मामले पर पटियाला हाउस ने फिल्म निर्माताओं को रिलीज से पहले फिल्म में अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देने का आदेश दिया था. बाद में छपाक की मार्केट‍िंग टीम फॉक्स स्टूडियो ने दिल्ली हाई कोर्ट में पटियाला हाउस के फैसले को चुनौती दी थी. दिल्ली हाई कोर्ट ने पटियाला हाउस के फैसले को सही ठहराते हुए फॉक्स स्टूडियो की याचिका खारिज कर दी थी.

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

बता दें कि बॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल पर आधारित है. एक्टर अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है. फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' लेखक और मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. यूथ कांग्रेस महाराष्ट्र सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने फिल्म को लेकर विरोध जताया था.

आलिया की सड़क 2 से पहले Dislike का रिकॉर्ड बना चुके हैं ये वीड‍ियो, देखें लिस्ट

सिंगर दिलजीत का एलेक्सा संग हुआ 'क्लैश', मजेदार है ये फनी वीडियो

दंगल

आमिर खान की फिल्म दंगल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की. मूवी को खूब पसंद किया गया. लेकिन फिल्म विवादों में भी आ गई थी. दरअसल, फिल्म मेम रेसलर गीता फोगाट के रीयल लाइफ कोच फिल्म में उनकी निगेटिव छवि दिखाने के कारण नाराज हो गए थे.

Advertisement

नीरजा

साल 2016 में सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'नीरजा' ने लोगों को एक ऐसी लड़की की कहानी से रूबरू करवाया जिसकी बहादुरी पर देश को नाज है. इस फिल्म के लिए सोनम कपूर को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. लेकिन इस फिल्म के साथ एक कानूनी विवाद जुड़ गया था. खबरें थीं कि भनोट परिवार ने आरोप लगाया था कि निर्माताओं ने फिल्म की कमाई में 10 प्रतिशत हिस्सा उन्हें देने का वादा किया था जिसे निर्माताओं ने पूरा नहीं किया. इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 125 करोड़ रुपये की कमाई की थी और सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.

Advertisement
Advertisement