जाह्रवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना को सभी का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म को रिव्यू भी बढ़िया मिले हैं. लेकिन अब गुंजन सक्सेना अलग ही मुसीबत में फंसती दिखाई दे रही है. भारतीय वायुसेना ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी के जरिए बताया है कि फिल्म में उनकी खराब और गलत छवि दिखाई गई है. भारतीय वायुसेना कभी भी लिंग के नाम पर भेदभाव नहीं करती है.
अब जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, धर्मा प्रोडक्शन के हेड करण जौहर को जमकर ट्रोल किया जाने लगा. सोशल मीडिया पर करण जौहर के खिलाफ कई तरह की बाते कहीं जा रही हैं. कोई उन पर नेपोटिज्म का आरोप लगा रहा है तो कई तो ऐसे भी हैं जो डायरेक्टर को देशद्रोही तक बता रहे हैं. इस समय ऐसे कई ट्वीट्स वायरल हो गए हैं.
गुंजन सक्सेना की वजह करण जौहर ट्रोल
एक यूजर लिखते हैं- करण जौहर तो नेपोटिज्म के मेंटर हैं. अब तो गुंजन सक्सेना को एयर फोर्स की तरफ से भी लताड़ा गया है. इस फिल्म को बायकॉट करना चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने तो इसे अधर्म करार दिया है. वो लिखते हैं- बॉलीवुड फिल्मों से देशभक्ति की मांग करना बेकार है. ऐसी एंटी भारत फिल्मों को सिर्फ बायकॉट किया जा सकता है. करण की धर्मा प्रोडक्शन का तो यही उदेश्य है-अधर्म फैलाओ. एक यूजर ने तो ट्वीट कर दोनों एकता कपूर और करण पर निशाना साधा है. कहा गया है कि ये दोनों ही भारतीय सेना के खिलाफ हैं. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि वे इस फिल्म को देखने के बजाय गुंजन सक्सेना की किताब पढ़ लेंगे.
Karan Johar is mentor of Nepotism. His movie "Gunjan Saxena" is slammed by AIR FORCE.
Angry at Dharma Production, Indian Air Force has written to Censor Board complaining against its "undue negative portrayal" in movie “Gunjan Saxena."
BOYCOTT "Gunjan Saxena".
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) August 13, 2020
The Senseless Films, Web Series are nothing but a conspiracy to misdirected our youth which is increasingly being viewed globally as our major national asset on a path of self-distruction.#Karan_Johar_Insults_IAF pic.twitter.com/gY6xvw0Loe@Ramesh_hjs @SG_HJS pic.twitter.com/L1teArK8nP
— Anilkumar Waghmore (@AnilkumarWaghm6) August 13, 2020
✊We will prefer to read the book on Gunjan Saxena except to watch @karanjohar Movie.
And we don't need to inspire from these Bollywood Mafia's movie who promote only Anti-national Activities also Hinduphobia
🙏Punish the guilty@rajnathsingh#Karan_Johar_Insults_IAF pic.twitter.com/scU9gwroY5
— Deepak Keshri (@Deepakkeshri86) August 13, 2020
सुशांत केस: SC में महाराष्ट्र सरकार का हलफनामा, मुंबई पुलिस कौ सौंपी जाए जांच
सुशांत केस की हो CBI जांच, एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की अपील
अब पहले से नेपोटिज्म की वजह से सभी के निशाने पर रहे करण जौहर के लिए गुंजन सक्सेना का ये विवाद नई मुसीबत बन गई है. जिस फिल्म को अभी तक पसंद किया जा रहा था, अब अचानक से उसी के खिलाफ लोग मुहिम चला रहे हैं.