scorecardresearch
 

कब और कहां आएगी करगिल गर्ल की सच्ची कहानी? जाह्नवी कपूर ने बताया

जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना को अलगे महीने अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है. जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर गुंजन सक्सेना के कुछ फोटो शेयर किए हैं. उन फोटोज के जरिए जाह्नवी ने घोषणा की है कि इस देश भक्ति से भरी फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के करीब रिलीज किया जा रहा है.

Advertisement
X
गुंजन सक्सेना पोस्टर
गुंजन सक्सेना पोस्टर

Advertisement

जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना को अलगे महीने अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है. नेटफ्लिक्स पर गुंजन सक्सेना को 12 अगस्त को रिलीज करने की बात सामने आई है. जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल मैसेज के जरिए ये घोषणा की है. जाह्रवी कपूर की फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है.

12 अगस्त को रिलीज हो रही गुंजन सक्सेना-- द करगिल गर्ल

जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर गुंजन सक्सेना के कुछ फोटो शेयर किए हैं. उन फोटोज के जरिए जाह्नवी ने घोषणा की है कि इस देश भक्ति से भरी फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के करीब रिलीज किया जा रहा है. वो ट्वीट में लिखती हैं- मुझे गर्व है कि मैं आप सभी के सामने पहली उस भारतीय वायुसेना महिला की कहानी ला रही हूं जिन्होंने युद्ध में हिस्सा लिया था. एक ऐसी जर्नी जो शायद सभी को प्रेरित करेगी. गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल को 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है.

Advertisement

जाह्रवी कपूर की ये पोस्ट इस समय वायरल हो गई है. फैन्स फिल्म को लेकर पहले से ही काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. ऐसे में उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट बता एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया है. मालूम हो फिल्म के निर्माता करण जौहर ने पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि गुंजन सक्सेना को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. ऐसे में सभी को इंतजार था तो सिर्फ फिल्म की रिलीज डेट जानने में. अब जब रिलीज डेट भी सामने आ गई है, ऐसे में फैन्स खासा खुश नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

Proud to bring to you the story of India’s first woman Air Force Officer to go to war. A journey that I hope will inspire you the way that it has inspired me. 🤞🏻GunjanSaxena - The Kargil Girl is landing on 12th August to your #Netflix screens! @dharmamovies @zeestudiosofficial @karanjohar @apoorva1972 @pankajtripathi @angadbedi @vineet_ksofficial @manavvij @sharansharma @netflix_in @zeemusiccompany

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

सीरियल कुमकुम के 18 साल पूरे, फिर पुराने अंदाज में नजर आईं जूही परमार

10वीं के रिजल्ट से उदास स्टूडेंट्स के लिए माधवन की सीख, गेम अभी शुरू नहीं हुआ

Advertisement
अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब से टक्कर?

गुंजन सक्सेना में जाह्नवी कपूर के अलावा अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म को क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के पास रिलीज किया जा रहा है, ऐसे में ये उम्मीद है कि फिल्म बढ़िया प्रदर्शन करेगी. वैसे मालूम हो कि कुछ समय से ऐसी खबरे आ रही थीं कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्म को भी स्वतंत्रता दिवस के ऊपर रिलीज किया जा सकता है. अभी तक कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो शायद ये ओटीटी पर सबसे बड़ा क्लैश माना जाएगा जहां जाह्नवी कपूर को एक कड़ी परीक्षा के लिए तैयार रहना होगा.

Advertisement
Advertisement