गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल का पहला लुक जारी हो गया है. करण जौहर ने ट्विटर पर गुंजन सक्सेना पर बन रही बायोपिक का फर्स्ट लुक शेयर किया. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी इसे इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
क्या है पहले लुक में?
दोनों पोस्टर्स में जाह्नवी कपूर को दो अलग-अलग लुक में देखा जा सकता है. जबकि एक पोस्टर में पंकज त्रिपाठी का लुक नजर आया है. एक पोस्टर में जाह्नवी मल्टीकलर स्वेटर पहने और हाथ में कागज की प्लेन लिए दौड़ती नजर आ रही हैं. जबकि एक दूसरे पोस्टर में जाह्नवी एयरफोर्स पायलट की यूनिफॉर्म में अपने साथी अफसरों के बीच नजर आ रही हैं.
करण ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "उसे कहा गया था कि लड़कियां पायलट नहीं बनतीं, लेकिन वह अपने लक्ष्य पर अड़ी रहीं और उड़ना चाहती थी."
दूसरे पोस्टर में करण ने लिखा, "अदम्य साहस और बहादुरी के साथ उसने एक आदमी की दुनिया में अपना मुकाम बनाया."She was told ladkiyan pilot nahin banti, but she stood her ground & wanted to fly! Gunjan Saxena - #TheKargilGirl releasing on 13th March, 2020. @apoorvamehta18 @shariqpatel #Janhvi @TripathiiPankaj @Imangadbedi @ItsVineetSingh #ManavVij @sharansharma @DharmaMovies @ZeeStudios_ pic.twitter.com/YNhHilUCyx
— Karan Johar (@karanjohar) August 29, 2019
तीसरे पोस्टर में गुंजन सक्सेना (जाह्नवी कपूर) अपने पिता (पंकज त्रिपाठी) के साथ गले मिलते नजर आ रही हैं. करण ने लिखा, "उनकी (गुंजन सक्सेना के) ताकत, उनके पिता. उन्होंने गुंजन को उड़ने के लिए पंख दिए."
With unabashed courage & bravery, she made her domain in a man's world.
Gunjan Saxena - #TheKargilGirl, releasing on 13th March, 2020. @apoorvamehta18 @shariqpatel #Janhvi @TripathiiPankaj @Imangadbedi @ItsVineetSingh #ManavVij @sharansharma @DharmaMovies @ZeeStudios_ pic.twitter.com/UJCNnl7D6a
— Karan Johar (@karanjohar) August 29, 2019
Her pillar of strength - her father. He gave her the wings to fly!
Gunjan Saxena - #TheKargilGirl, releasing on 13th March, 2020.@apoorvamehta18 @shariqpatel #Janhvi @TripathiiPankaj @Imangadbedi @ItsVineetSingh #ManavVij @sharansharma @DharmaMovies @ZeeStudios_ pic.twitter.com/xB2eEAlHLu
— Karan Johar (@karanjohar) August 29, 2019
शरण शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, जाह्नवी कपूर के पिता का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में जाह्नवी, पंकज के अलावा अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी.
ये फिल्म इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन शर्मा के जीवन पर आधारित है. गुंजन शर्मा ने करगिल की जंग के दौरान एयरफोर्स के प्लेन को उड़ाया था. फिल्म से जाह्नवी के कुछ लुक पहले भी लीक हो चुके हैं.