जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल के फर्स्ट लुक पोस्टर्स आज रिलीज कर दिए गए हैं. इन पोस्टर्स में आप जाह्नवी को कागज का जहाज उड़ाते और एयरफाॅर्स की यूनिफार्म में पंकज त्रिपाठी को गले लगाते देख सकते हैं.
पोस्टर्स के सामने आने के बाद फैंस समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर जाह्नवी को फिल्म के लिए बधाइयां दी हैं. जाह्नवी के भाई अर्जुन कपूर कहां पीछे रहने वाले थे. अर्जुन ने ना केवल बहन जाह्नवी को आगे बढ़ने का हौसला दिया बल्कि जमकर तारीफ भी की. अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जाह्नवी की फिल्म के पोस्टर्स को शेयर किया और लिखा, "तुम्हारे उड़ने का समय आ गया है."
दूसरे पोस्टर को शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, "तुम्हारे फेवरेट पंकू जी तुम एक पोस्टर पर साथ में !!! जाहिर है तुम खुश हो और मुस्कुरा रही हो."
जाह्नवी कपूर ही नहीं अर्जुन ने फिल्म कारगिल गर्ल के डायरेक्टर शरण शर्मा को भी बधाइयां दी. अर्जुन और शरण स्कूल में दोस्त हुआ करते थे. अर्जुन ने लिखा, "बधाई हो शरण शर्मा, स्कूल में साथ रहने से आज तुम्हारे फिल्म बनाने तक हम काफी आगे निकल आए हैं."
बता दें कि अर्जुन कपूर फिलहाल अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा संग ऑस्ट्रिया में छुट्टियां मना रहे हैं. अपने वेकेशन से उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी. अर्जुन के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे आशुतोष ग्वारिकर की फिल्म पानीपत में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वे परिणीति चोपड़ा संग फिल्म संदीप और पिंकी फरार में साथ नजर आएंगे.
View this post on Instagram
You will make all Father's proud of their daughters. #KargilGirl #JanhviKapoor pic.twitter.com/ZP6PA2W1tk
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) August 29, 2019
God Bless you Beta. Soon the world will applaud. #KargilGirl #JanhviKapoor pic.twitter.com/qRsHE3THzF
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) August 29, 2019
वहीं जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल की बात करें तो ये फिल्म करगिल युद्ध में योगदान देने वाली पहली भारतीय महिला एयर फाॅर्स पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और ये 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी.