scorecardresearch
 

जाह्नवी की फिल्म का पोस्टर रिलीज, भाई अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन

जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल के फर्स्ट लुक पोस्टर्स आज रिलीज कर दिए गए हैं. इन पोस्टर्स में आप जाह्नवी को कागज का जहाज उड़ाते और एयरफाॅर्स की यूनिफार्म में पंकज त्रिपाठी को गले लगाते देख सकते हैं.

Advertisement
X
बड़े भाई अर्जुन कपूर संग जाह्नवी कपूर
बड़े भाई अर्जुन कपूर संग जाह्नवी कपूर

Advertisement

जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल के फर्स्ट लुक पोस्टर्स आज रिलीज कर दिए गए हैं. इन पोस्टर्स में आप जाह्नवी को कागज का जहाज उड़ाते और एयरफाॅर्स की यूनिफार्म में पंकज त्रिपाठी को गले लगाते देख सकते हैं.

पोस्टर्स के सामने आने के बाद फैंस समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर जाह्नवी को फिल्म के लिए बधाइयां दी हैं. जाह्नवी के भाई अर्जुन कपूर कहां पीछे रहने वाले थे. अर्जुन ने ना केवल बहन जाह्नवी को आगे बढ़ने का हौसला दिया बल्कि जमकर तारीफ भी की. अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जाह्नवी की फिल्म के पोस्टर्स को शेयर किया और लिखा, "तुम्हारे उड़ने का समय आ गया है."

दूसरे पोस्टर को शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, "तुम्हारे फेवरेट पंकू जी तुम एक पोस्टर पर साथ में !!! जाहिर है तुम खुश हो और मुस्कुरा रही हो."

Advertisement

कुछ समय पहले वूट के चैट शो फीट अप विद द स्टार्स में बताया था कि उन्हें पंकज त्रिपाठी अच्छे लगते हैं और वे उनकी बहुत इज्जत करती हैं. जाह्नवी ने कहा था, "मुझे लगता है कि वे (पंकज) एक महान एक्टर हैं और पंकज सर जैसा कोई नहीं है. मैं अपने आप को रोक नहीं पाई और मैंने उनके लिए अपना प्यार जाहिर कर दिया."

जाह्नवी कपूर ही नहीं अर्जुन ने फिल्म कारगिल गर्ल के डायरेक्टर शरण शर्मा को भी बधाइयां दी. अर्जुन और शरण स्कूल में दोस्त हुआ करते थे. अर्जुन ने लिखा, "बधाई हो शरण शर्मा, स्कूल में साथ रहने से आज तुम्हारे फिल्म बनाने तक हम काफी आगे निकल आए हैं."

अर्जुन कपूर संग बहन अंशुला कपूर और पिता बोनी कपूर ने भी सोशल मीडिया पर जाह्नवी को बधाई दी. अंशुला ने जहां जाह्नवी की मेहनत के बारे में बताया तो वहीं पिता बोनी ने गर्व दिखाते हुए उन्हें दुआएं दी.

बता दें कि अर्जुन कपूर फिलहाल अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा संग ऑस्ट्रिया में छुट्टियां मना रहे हैं. अपने वेकेशन से उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी. अर्जुन के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे आशुतोष ग्वारिकर की फिल्म पानीपत में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वे परिणीति चोपड़ा संग फिल्म संदीप और पिंकी फरार में साथ नजर आएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

I am so incredibly proud of you @sharansharma bhaiya for choosing to share this beautiful story with the world in your first film. You’ve always put in 1000% into everything you do, and I know you’ve done the same through the entire process of making this film.. I’ve seen @janhvikapoor put her heart, blood, sweat, tears... literally everything she’s got into making sure her portrayal of Gunjan does justice to the real life hero she is impersonating, as well as your vision for the film. Super duper proud of both of you & super duper excited to watch this unfold on the big screen in March 2020. ❤️ only love coming your way @janhvikapoor @sharansharma 💞✨ #SiblingGoals

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

वहीं जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल की बात करें तो ये फिल्म करगिल युद्ध में योगदान देने वाली पहली भारतीय महिला एयर फाॅर्स पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और ये 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement