एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपना बॉलीवुड करियर शुरू तो बहुत पहले कर दिया था लेकिन उन्होंने अभी तक सिर्फ एक ही फिल्म की है. उनकी अपकमिंग फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर सभी काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. अब जाह्नवी कपूर ने फिल्में जरूर कम की हैं, लेकिन उनकी काबिलियत को सभी ने पहचाना भी है और उसकी तारीफ भी की है.
लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में किसी भी सेलेब को कभी भी ट्रोल किया जा सकता है. इस बार ट्रोल्स के निशाने पर जाह्नवी कपूर हैं. हाल ही में डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने फिल्म गुंजन सक्सेना की तारीफ में कई बातें कही थीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- गुंजन सक्सेना का प्रोमो बेहतरीन है. जो भी फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं, उनमें से गुंजन सक्सेना बढ़िया लग रही है. अगर ये बड़े पर्दे पर रिलीज होती तो बहुत बड़ी बन जाती. फिल्म देखने के लिए उत्साहित हूं.
#GunjanSaxena is the best out of all new promos of films/shows released or coming soon on OTT platforms. Would have opened huge in cinemas. Nevertheless Excited to see it on @NetflixIndia 💪👏 #Sharan Jhanvi @karanjohar @Imangadbedi @vineetkumar_s @TripathiiPankaj @DharmaMovies
— Milap (@zmilap) August 9, 2020
जाह्नवी कपूर को किया गया ट्रोल
अब जावेरी के ट्वीट पर एक यूजर ने ऐसा सवाल दाग दिया कि हर कोई हैरान रह गया. यूजर ने मिलाप जावेरी के जरिए जाह्रवी कपूर को एक संदेश दिया. पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा गया- ये मैजेस आप लीड एक्ट्रेस को जरूर दे दीजिएगा- एक्टिंग सीखिए. अब ये सभी को पता है कि गुंजन सक्सेना में मुख्य भूमिका में जाह्नवी कपूर नजर आ रही हैं, ऐसे में ये निशाना सीधे उन पर किया गया है. अब इस ट्रोल पर खुद जाह्नवी ने तो कुछ नहीं बोला है, लेकिन जावेरी ने जरूर मुहंतोड़ जवाब दे दिया है.
डायरेक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
यूजर के पोस्ट पर जावेरी लिखते हैं- उन्हें ऐसे किसी मैजेस या फिर नकारात्मकता की जरूरत नहीं है. उन्होंने धड़क में बेहतरीन काम किया था और वे गुंजन सक्सेना में भी अच्छा करेंगी. उनका ब्राइट फ्यूजर है. किसी भी तरह की ट्रोलिंग इस बात को नहीं बदल सकती. अब सोशल मीडिया पर मिलाप जावेरी की यूजर संग ये चर्चा वायरल हो गई है. जावेरी का ये जवाब सभी को पसंद आ रहा है.
Pass on the message to the lead actress : learn acting
— UTKARSH ♥️ (@Utkarsh2609) August 9, 2020
सुशांत-अंकिता क्यों हुए अलग? इसकी भी होनी चाहिए जांच: संजय राउतShe doesn’t need any message or your negativity and toxicity. She was super in #Dhadak and will be terrific in #GunjanSaxena also. She has a bright future and no amount of trolling can change that. Cheers 🙏
— Milap (@zmilap) August 9, 2020
क्या प्रोफेशनल हेयरड्रेसर बन गईं प्रीति जिंटा? वायरल हो रहा ये वीडियो
मालूम हो कि गुंजन सक्सेना में जाह्नवी कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में वे जाह्नवी के पिता के रोल में हैं. सोशल मीडिया पर उनके रोल को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है. फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हो रही है.