scorecardresearch
 

राम के अवतार से हॉट वकील के किरदार में पहुंचे गुरमीत चौधरी

रिलीज से पहले ही सना खान और गुरमीत के हॉट सीन्स काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. खासतौर पर फिल्म के गानों में दोनों काफी बोल्ड सीन देते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
गुरमीत चौधरी अपनी आने वाली फिल्म में काफी बोल्ड सीन देंगे
गुरमीत चौधरी अपनी आने वाली फिल्म में काफी बोल्ड सीन देंगे

Advertisement

साल 1987 में छोटे पर्दे पर आई रामायण तो आपको याद होगी ही. ये वो साल था जब प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रामानंद सागर ने पहली बार छोटे पर्दे पर रामायण जैसे धार्मिक ग्रंथ को दिखाने की कोशिश की.

दो दशकों बाद साल 2008 में एक बार फिर 'रामायण' ने छोटे पर्दे पर दस्तक दी. भगवान राम का किरदार निभा रहे एक्टर गुरमीत चौधरी को दर्शकों ने खूब सराहा. इस सीरियल से रातों रात गुरमीत ने शोहरत की बुलंदियो को छुआ. इसके लिए गुरमीत को 'मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू टैलेंट ऑफ टूमॉरो' के अवार्ड से भी नवाजा गया. इसके बाद 'गीत' जैसे कामयाब शो ने गुरमीत को टीवी इंडस्ट्री का सुपर स्टार बना दिया. एक के बाद एक कई रिएलिटी शो में हिस्सा लेने की वजह से गुरमीत छोटे पर्दे के जरिए घर-घर पहुंच गए.

Advertisement

'हम्मा हम्मा' का नशा फिर से चढ़ेगा 'ओके जानू' के साथ

गुरमीत ने फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. अब वह बहुत जल्द फिल्म 'वजह तुम हो' में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में गुरमीत एक्ट्रेस सना खान के साथ रोमांस करते दिखेंगे.

रिलीज से पहले ही सना के साथ उनके हॉट सीन्स काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. खासतौर पर फिल्म के गानों में, गुरमीत सना के साथ काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रहे हैं.

अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गुरमीत दिल्ली पहुंचे तो एक खास मुलाकात में हमने उनसे पूछा कि जो दर्शक उन्हें संस्कारी बेटे 'राम' के रोल में आज भी पसंद करते हैं क्या वे फैन्स उनकी बोल्ड इमेज को एक्सेप्ट कर पाएंगे? तो उन्होंने बताया- 'इसमें कोई दो राय नहीं है कि सीरीयल रामायण ने मुझे एक पहचान जरूर दिलाई है, लेकिन अगर आप इस फिल्म को इसके गानों के फिल्माने के अंदाज से जज कर रहे हैं कि फिल्म में सिर्फ बोल्ड कंटेन्ट ही होगा तो ये सही नहीं है. फिल्म में सना और मेरा प्यार दिखाया गया है. इसके अलावा फिल्म में मैं एक वकील के रोल में हूं, साथ ही एक बहुत स्ट्रॉन्ग कहानी भी है जो मुझे लगता है दर्शकों को पसंद आएगी'.

Advertisement

गोविंदा ने दिल्ली में खोला 'हीरो नंबर 1' रेस्टोरेंट

दिलचस्प बात ये है कि गुरमीत का ये बोल्ड अंदाज उनकी पत्नी देबीना के गले नहीं उतर रहा. खबरे यहां तक आने लगी थी कि दोनों कपल के बीच इतनी प्रॉब्लम आ गईं थी कि देबीना और गुरमीत ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था. हालांकि गुरमीत ने डिवोर्स की बात को अफवाह बता कर खारिज कर दिया था. फिल्म 'वजह तुम हो' 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है. अब देखना ये होगा कि गुरमीत का 'राम अवतार' से 'बोल्ड अवतार' का ये ट्रैन्जिशन दर्शकों को कितना पसंद आता है.

Advertisement
Advertisement