लॉकडाउन में टीवी की दुनिया में कई पुराने शोज ने एंट्री ली. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा रही रामानंद सागर की रामायण की. इसके बाद टीवी पर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी वाली रामायण (2008) का भी री-टेलीकास्ट हुआ. इस रामायण को भी उतना ही प्यार मिल रहा. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी बना हुआ है. अब शो में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देबिना ने शो को मिल रहे प्यार को देख अपनी खुशी जाहिर की है.
क्या बोलीं देबिना बनर्जी?
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, देबिना ने कहा, "मुझे हाल ही में पता चला है कि हमारा शो 'रामायण' सभी प्लेटफॉर्म्स और रेटिंग्स में शानदार प्रदर्शन कर रहा है, जो कि शानदार खबर है. 10 साल बाद री-रन के बावजूद ये सभी करंट शोज के बीच बहुत अच्छा कर रहा है, मैं बड़ी उपलब्धि महसूस कर रही हूं.
उन्होंने कहा, ''दर्शकों को प्यार और हमारे शो को मिल रहे समर्थन को देखना एक खूबसूरत एहसास है. रामायण को इतना प्यार देने के लिए मैं लोगों की बहुत आभारी हूं, इसे मैं शब्दों व्यक्त नहीं कर सकती. वो शो और सीता का कैरेक्टर जो मैंने निभाया, वो मेरे लिए एक लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस था. रामायण को इतने भव्य तरीके से सराहा जाना एक प्यारा एहसास है.''
इस शो में निभाया था निगेटिव किरदार
मालूम हो कि देबिना बनर्जी शो अलादीन नाम तो सुना होगा में निगेटिव किरदार निभा रही थीं. कुछ समय पहले ही उन्होंने शो छोड़ा है. उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया था.