scorecardresearch
 

'MSG 2': डेरा सच्चा सौदा समर्थकों का प्रदर्शन, रेल-सड़क यातायात बाधित

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने पंजाब में रवि‍वार को लगातार दूसरे दिन कई जगहों पर रेल एवं सड़क यातायात को बाधित किया.

Advertisement
X
फिल्म 'MSG 2' का पोस्टर
फिल्म 'MSG 2' का पोस्टर

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने पंजाब में रवि‍वार को लगातार दूसरे दिन कई जगहों पर रेल एवं सड़क यातायात को बाधित किया. वे सिनेमाघरों में संप्रदाय के नेता गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'एमएसजी-2' दिखाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि फिल्म पर कोई पाबंदी नहीं लगी है, लेकिन कई मल्टीप्लेक्सों और सिनेमाघरों के मालिक राज्य में इसे नहीं दिखा रहे हैं. जनवरी में रिलीज हुई राम रहीम की पहली फिल्म के खिलाफ सिखों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया था.

मोगा, बठिंडा, पटियाला, फिरोजपुर और संगरूर सहित राज्य के कई हिस्सों में डेरा समर्थकों के प्रदर्शन के कारण तनाव कायम रहा और इसकी वजह से सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद रहना पड़ा.

अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर डिवीजन में छह एक्सप्रेस मेल और 27 यात्री ट्रेनें रद्द हुईं जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. 'एमएसजी 2' जनवरी में पंजाब सरकार की ओर से प्रतिबंधित फिल्म 'एमएसजी: दि मेसेंजर ऑफ गॉड' का सीक्वेल है.

बीजेपी शासित झारखंड और छत्तीसगढ़ ने शनिवार 'एमएसजी 2' पर पाबंदी लगाने का फैसला किया था. इस फिल्म में आदिवासी समुदायों के खिलाफ कथित तौर पर 'आपत्तिजनक' संवाद बोले गए हैं.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement