डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर ने जिस तरह से छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन छेड़ा,
उसके बाद जहां उन्हें कुछ लोगों को समर्थन मिल रहा है वहीं कई लोगों ने उनके अंदाज पर सवाल भी खड़े किए हैं. गुरमेहर कौर की उस टिप्पणी पर
विवाद ज्यादा हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा. दरअसल गुरमेहर कौर के पिता कैप्टन मंदीप कौर
भारतीय सेना में थे और शहीद हो गए थे.
करगिल में शहीद नहीं हुए थे गुरमेहर के पिता
गुरमेहर की इस तस्वीर पर वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए वैसी ही अपनी एक फोटो भी ट्वीट कर दी, जिसमें उनके हाथ में एक तख्ती है और उस पर लिखा है, 'मैंने नहीं मेरे बल्ले ने दो तिहरे शतक मारे थे.' सहवाग के इस ट्वीट पर बॉलिवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ताली बजाते हुए एक पोस्ट ट्वीट किया है, जिस पर लिखा है कि सहवाग का यह ट्वीट तो ट्रिपल सेंचुरी से भी 'ग्रेट' है.
Bat me hai Dum !#BharatJaisiJagahNahi pic.twitter.com/BNaO1LBHLH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2017
👏👏👏👏👏👏 @virendersehwag 😂😂😂😂 https://t.co/IcxuewcPMP
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 26, 2017
ये पोस्ट लिख रणदीप ने दी सफाई
इस मामले पर क्रिकेटर वीरेन्द्र सिंह सहवाग और बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी ट्वीट किया. कमेंट के बाद रणदीप को काफी ट्रोल किया जा रहा था
जिस पर हाल ही में उन्होंने एक बड़ा सा पोस्ट लिखकर सफाई दी है. रणदीप ने लिखा, 'एक मजाक के लिए मुझे फांसी पर नहीं लटकाना चाहिए. वीरू ने
एक मजाक किया था और उस मैं उस पर हंसने की बात को एक्सेप्ट करता हूं. वो काफी गुदगुदाने वाले शख्स हैं और यह उनकी लाखों बातों में से एक है
जिस पर मैं हंसा था. बस ये बात थी लेकिन मैं हैरान हूं मुझे एक लड़की के खिलाफ नफरत भड़काने के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है और वो लड़की
भी ऐसा मानती है. यह गलत है हमारी यह बिलकुल भावना नहीं थी. उस लड़की ने एक मुद्दे पर अपनी राय रखी. वह जिस चीज में यकीन रखती है,
उसके लिए खड़ी हुई. इस केस में मेरे ऊपर उंगली उठाना और उनको जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है. मैं उसके खिलाफ बिलकुल नहीं हूं और पुख्ता तौर
पर यकीन करता हूं कि हिंसा गलत है. किसी महिला को हिंसा की धमकी देना और भी गंभीर अपराध है और इस तरह का काम करने वालों को कठोर दंड
दिया जाना चाहिए...'
नसीरुद्दीन ने की सहवाग और रणदीप हुड्डा की आलोचना
नसीरुद्दीन शाह अपनी बात हमेशा बेबाकी से रखते हैं और अब नसीर ने रणदीप हुड्डा और विरेंद्र सहवाग की आलोचना की है और खास आजतक को
मेसेज पर लिखा , 'गुरमेहर बहादुर लड़की है और उसका जज्बा काबिले ए तारीफ है. सहवाग और हुड्डा ने अपनी राष्ट्रभक्ति नहीं बल्कि अपनी संवेदनहीनता
दर्शायी है.' नसीर ने भी इन दोनों की आलोचना कर दी, हालांकि जाती तौर पर नसीर, रणदीप के एक्टिंग गुरू भी हैं और उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं.
लेकिन रणदीप और सहवाग की विचारधारा से नसीर सहमत नहीं हैं.
वहीं पूजा भट्ट ने भी रणदीप और सहवाग के ट्वीट पर नाराजगी जताई. पूजा ने ट्वीट कर सहवाग और रणदीप को फटकार लगाई. उन्होंने लिखा- अपने बराबर वालों से इस तरह की बातें अच्छी लगती हैं. एक लड़की को इस तरह घेरना बिल्कुल अच्छा नहीं है.
He who laughs last,laughs alone. Pick on someone your own size boys! This is so NOT cool! https://t.co/jJ5gAe53gh
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) February 28, 2017
गुरमेहर से अगर गलती हुई है तो मान लें
गजेंद्र चौहान ने कहा जब राष्ट्र के युवा देश के विरोध में बात करते है तो ये देश के भविष्य के लिए खतरा है. गुरमेहर के वीडियो में प्रयोग किए गए शब्द
विवादित हैं. क्या गुरमेहर ये साबित कर सकती है कि उसके पिता को पाकिस्तान ने नहीं मारा. मुझे लगता है कि उसे बहकाया गया है, जबसे हमारी
सरकार आई है बहुत लोगों के पेट में दर्द है. उसके पिता की शाहदत का सलाम करते है. रेप की धमकी बिलकुल सही नही है. सोशल मीडिया का गलत
इस्तेमाल हो रहा है. सेलेब्स को सोच के ट्वीट करना चाहिए उन्हें कई लोग फॉलो करते है, उनकी जिम्मेदारी बनती है. गुरमेहर से कहना चाहूंगा कि गलती
हुई है तो गलती मान ले. गलती मानने से कोई छोटा नहीं होता.
स्वरा भास्कर का मानना है कि बातचीत करके मामला हल करना चाहिए
स्वारा भास्कर ने इस पूरे मामले पर कहा कि कैंपस परिसर में किसी भी तरह की हिंसा स्वीकार नहीं की जाएगी. स्वरा का मानना है कि मामलों को हल
करने के लिए सबसे अच्छा तरीका बातचीत का माध्यम है. स्वरा ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली पर जयपुर में हुए हमले पर भी निराशा जताई और
कहा कि हमारे देश में लोग इतने असहिष्णु है कि वो आसानी से मामला सुलझा ही नहीं सकते.