रेमो डिसूजा की डांस बेस्ड फिल्म ABCD 2 में थिरकने के बाद वरुण धवन और ऋद्धा कपूर की फिर वापसी हो रही है. बॉलीवुड के इस यंग टैलेंट की फिर वापसी हो रही है. वरुण और श्रद्धा पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के सुपरहिट गाने हाई रेटिड गबरू पर थिरकते नजर आएंगे.
चाचा बने वरुण धवन, भाभी जानवी ने दिया बेटी को जन्म!
वरुण धवन ने इस गाने का टीजर शेयर किया है और ये जानकारी दी है कि ये गाना कल यानि 28 जून को रिलीज होने जा रहा है. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का ये गाना रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म नवाबजादे के लिए फिल्माया गया है. ये गाना फिल्म में वरुण और श्रद्धा का स्पेशल अपीयरेंस सॉन्ग है.
Advertisement
इस तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा है, 'बैक विद गैंग'.
IIFA: बैंकॉक में रेखा के मुजरे ने जीता दिल, पैरों में गिरे वरुण-रणबीर
इस साल अगस्त में रिलीज होने जा रही रेमो की फिल्म नवाबजादे भी एक डांस फिल्म में. इस फिल्म रेमो ने Dance India Dance के कंटेंस्टेंट पुनीत पाठक, धर्मेश और राघव जुयल को कास्ट किया है.