scorecardresearch
 

जब साड़ी पहन रैंप पर चली गुत्थी

क्या आपने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की मशहूर किरदार 'गुत्थी' को रैंप पर चलते देखा है? गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर शनिवार रात रैंप पर नजर आए. उन्होंने मंदिरा बेदी की कलेक्शन के लिए रैंप वॉक की.

Advertisement
X
Gutthi ramp walk
Gutthi ramp walk

क्या आपने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की मशहूर किरदार 'गुत्थी' को रैंप पर चलते देखा है? गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर शनिवार रात रैंप पर नजर आए. उन्होंने मंदिरा बेदी की कलेक्शन के लिए रैंप वॉक की.

Advertisement

गुत्थी इस दौरान एक खूबसूरत गुलाबी साड़ी पहने नजर आईं. उनका मशहूर दो चोटी वाला स्टाइल तो साथ था ही.

उन्होंने मंदिरा बेदी की डिजाइन की हुई पिं‍क साड़ी पहनकर अपने सिग्‍नेचर स्‍टाइल में रैंप वॉक की. गुत्‍थी दो चोट‍ियों पर लाल रिबन बांधकर और माथे पर बड़ी-सी बिंदी लगाकर यहां पहुंचीं. खास बात यह कि इस दौरान गुत्‍थी ने स्पोर्ट शूज पहने हुए थे.

Advertisement
Advertisement