बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर फिल्म लव आज कल का नया गाना 'हां मैं गलत' रिलीज हो गया है. ये गाना यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अपलोड किए जाने के बाद से लेकर अब तक इसे 42 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाना खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
ये गाना लव आज कल पार्ट 1 के ट्विस्ट गाने के रीमेक की फील देता है. हालांकि गाने के बोल और म्यूजिक को काफी हद तक बदल दिया गया है. गाने के बोल लिखे हैं इर्शाद कामिल ने और इसे गाया है अरिजीत सिंह और शाश्वत सिंह ने. गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और आरुषी शर्मा नजर आ रही हैं. गाना एक पार्टी नंबर है.
ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है. फिल्म का निर्देशन किया है इम्तियाज अली ने और इसका प्रोडक्शन किया है होमी अदजानिया और दिनेश विजान ने.
फैन का फोन छीनना सलमान खान को पड़ा भारी, उठी बैन की मांग
फोटोग्राफर्स को देख क्यों भागने लगे अक्षय कुमार, वीडियो हुआ वायरल
कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर इम्तियाज अली की साथ में आने वाली पहली फिल्म है. ट्रेलर लॉन्च के समय कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और इम्तियाज अली साथ में मौजूद थे. कार्तिक ने बताया कि जब इम्तियाज ने उन्हें फिल्म लव आज कल के लिए पहली बार कॉल किया तो वे फिल्म लुका छुपी की शूटिंग कर रहे थे.40 मिनट वॉशरूम में बंद रहे कार्तिक आर्यन
मजेदार बात ये है कि इम्तियाज से पहली बार बात करने के लिए कार्तिक को वॉशरूम जाना पड़ा था. कार्तिक, इम्तियाज की कॉल देखकर चौंक गए थे. उन्होंने बताया कि इम्तियाज ने उनसे 35-40 मिनट तक बात की थी और कॉल खत्म होने तक वे वॉशरूम के अंदर ही थे.