सचिन तेंदुलकर का टैटू अपनी बाहों पर बनवाने के बाद शुक्रवार को पूनम पांडे उनकी बल्लेबाजी का मजा लेने वानखेड़े स्टेडियम भी पहुंची. गुरुवार को पूनम ने हाथ पर सचिन का टैटू भी बनवाया था.
सचिन की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने के बाद पूनम पांडे ने 2 तस्वीरें ट्विटर पर डालीं. पूनम पांडे ने साथ ही लिखा, 'Had a Gr8 Time at Wankhede Stadium.. Really enjoyed Cheering Sachin' (वानखेड़े स्टेडियम में शानदार समय बिताया... सचिन को चीयर करने में बहुत मजा आया.)
इससे पहले गुरुवार को पूनम ने ट्विटर पर लिखा था, 'सचिन ऑन माई आर्म्स'. टैटू की तस्वीर पोस्ट करने से पहले पूनम ने ट्वीट किया था, 'कल वानखेड़े स्टेडियम में एक सरप्राइज होगा, अनुमान लगा सकते हैं क्या होगा वो सरप्राइज.' इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट कर अपने फैन्स से पूछा कि क्या वह उन्हें वानखेड़े में सचिन को चीयर करते देखना चाहते हैं?
गौरतलब है कि क्रिकेट के जरिए पहले भी पूनम पांडे सुर्खियां बटोर चुकी हैं. 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले पूनम पांडे ने ये कहकर सनसनी मचा दी थी कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनेगी तो वो टीम के सामने न्यूड हो जाएंगी.