ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (एआईएटीएफ) के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने जब अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म 'हॉलीडे: ए सोल्जर इन नेवर ऑफ ड्यूटी' देखी, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए. बिट्टा ने कहा कि वह फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की कड़ी मेहनत से प्रभावित हैं. फिल्म सुरक्षा बलों और आम नागरिकों के बीच के असहज रिश्ते की भी झलक पेश करती है.
बिट्टा ने कहा, 'मैंने सब कुछ देखा है, बम विस्फोट, बंदूक, गोली और कभी भी मेरी आंखों में दर्द के आंसू नहीं आए. लेकिन फिल्म देखने के बाद और अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की मेहनत देखकर मैं अपनी आंखें नम होने से नहीं रोक सका.' बिट्टा ने फिल्म को कर मुक्त करने की भी मांग की और कहा कि यह फिल्म हर वर्ग और उम्र के लोगों तक पहुंचनी चाहिए.
उन्होंने कहा, 'इस फिल्म को हर एक इंसान तक देश के हर एक छात्र तक पहुंचाना बड़ी जिम्मेदारी है. यह फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए और इसे कर मुक्त घोषित कर देना चाहिए, क्योंकि यह फिल्म लोगों को वैश्विक आतंकवाद से आगाह करने और राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्य के लिए जागरूक करने में सक्षम है.'
निर्देशक ए. आर. मुरुगादोस की फिल्म 'हॉलीडे: ए सोल्जर इन नेवर ऑफ ड्यूटी' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है.