डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में ही 13.07 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू और केके स्टारर 'हैदर' गुरुवार को बड़े बजट की फिल्म 'बैंग बैंग' के साथ रिलीज हुई थी. सूत्रों की मानें, तो 'हैदर' ने पहले दिन 6.14 करोड़ रुपये और उसके अगले दिन 6.93 करोड़ रुपये की कमाई की.
फिल्म ने कमाई के मामले में गुजरात, पंजाब, राजस्थान के साथ-साथ कई राज्यों में लंबी छलांग लगाई है. इसके अलावा फिल्म क्रिटिक्स का मानना है कि 'हैदर' का प्रदर्शन बढ़िया रहा है और यह आने वाले दिनों में ज्यादा कमाई करने को तैयार है. यहां तक कि पीवीआर पिक्चर्स के सीईओ दीपक शर्मा ने भी हैदर की तरीफ करते हुए कहा, 'इस फिल्म ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है.'