scorecardresearch
 

हैदर में मां-बेटे का प्यार आकर्षण आधारित नहीं, भावनात्मक हैः शाहिद कपूर

विलियम शेक्सपियर के दुखांत नाटकों में सबसे लोकप्रिय ‘हैम्लेट’ की तर्ज पर बनी विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘हैदर’ को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं. इनमें सबसे अधिक चर्चा जिस बात की है वह है ‘हैदर’ से उसकी सौतेली मां का दिलचस्प रिश्ता. 

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

विलियम शेक्सपियर के दुखांत नाटकों में सबसे लोकप्रिय ‘हैम्लेट’ की तर्ज पर बनी विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘हैदर’ को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं. इनमें सबसे अधिक चर्चा जिस बात की है वह है ‘हैदर’ से उसकी सौतेली मां का दिलचस्प रिश्ता.

Advertisement

इस सिलसिले में जब शाहिद कपूर से बात की तो उन्होंने कहा, ‘’फिल्म ‘हैम्लेट’ पर बेस्ड है इसलिए सभी को यही लग रहा है कि ‘हैम्लेट’ की तरह ‘हैदर’ की मां भी उसकी सौतेली मां है सो यह सरासर गलत है. ‘हैदर’ की मां सौतेली नहीं बल्कि सगी है. इसके अलावा एक और फर्क यह भी है कि जहां ‘हैम्लेट’ अपनी मां से ऑब्सेस्ड रहता है वहीं ‘हैदर’ अपनी मां के लिए पज़ेसिव है. फिल्म भारतीय संस्कृति के ताने-बाने में बुनी गई है सो मां-बेटे का यह प्यार आकर्षण पर आधारित न होकर भावनात्मक है.’’

फिल्म में हैदर यानी शाहिद कपूर की मां के रोल में तब्बू हैं और हैदर 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement