scorecardresearch
 

पाकिस्तान में 'हैदर', 'ना मालूम अफराद' और 'बैंग बैंग' के बीच कड़ी टक्कर

शुक्रवार को पाकिस्तान में रितिक रोशन की 'बैंग बैंग', शाहिद कपूर की 'हैदर' के साथ ही पाक फिल्म 'ना मालूम अफराद' भी रिलीज हो रही है. ऐसे में पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर तीनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर होने की संभावना है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी फिल्म 'ना मालूम अफराद' का एक सीन
पाकिस्तानी फिल्म 'ना मालूम अफराद' का एक सीन

सीमा से लेकर केंद्र तक भारत-पाक कूटनीतिक संबंधों को लेकर असमंजस की स्थि‍ति है, लेकिन सिनेमाई संसार में दोनों देशों के फैंस आपस में खूब प्यार बांटते हैं. भारतीय सिनेमा का पाकिस्तान में हिट होना और पाकिस्तानी सिने कलाकारों का भारत में अपार प्यार पाना कोई नई बात नहीं है. इसी कड़ी में एक टक्कर बॉक्स ऑफिस पर भी है. शुक्रवार को पाकिस्तान में रितिक रोशन की 'बैंग बैंग', शाहिद कपूर की 'हैदर' के साथ ही पाक फिल्म 'नामालूम अफराद' भी रिलीज हो रही है.

Advertisement

भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी बॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला रहा है. ऐसे में आगामी पाकिस्तानी रिलीज को लेकर पाक फिल्म निर्माता सहमे से हैं. 'ना मालूम अफराद' के निर्माताओं को डर है कि बॉक्स ऑफिस पर बॉलिवुड सितारों के आगे उनकी फिल्म ढेर न हो जाए.

गौरतलब है कि 'ना मालूम अफराद' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमे नबील कुरैशी और फिजा मिर्जा प्रमुख भूमिका में हैं. भारतीय सितारों की शोहरत पाकिस्तान में भी बहुत है. आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'धूम-3' ने पाकिस्तान में कमाई के नए रिकॉर्ड्स बनाएं. हाल ही सलमान खान की फिल्म 'किक' ने भी पाक बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement