श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की 'हाफ गर्लफ्रेंड' शुक्रवार को रिलीज हुई है. इस फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी और श्रद्धा कपूर की पार्टनरशिप एक बार फिर रंग लाई. अपनी पिछली हिट फिल्मों 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' के बाद हाफ गर्लफ्रेंड में भी इन दोनों ने शानदार कमबैक किया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा कर रही है.
'हाफ गर्लफ्रेंड' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.63 करोड़ रुपये की कमाई की. ओपनिंग डे की अगर बात करें तो फिल्म ने 10.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
'बाहुबली 2' की आंधी में भी चमकी 'हाफ गर्लफ्रेंड', 1 DAY रहा अच्छा कलेक्शन
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी उन्होंने लिखा कि फिल्म शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 3.51 प्रतिशत की वृद्धि की है. शुक्रवार और शनिवार का कुल कलेशन 20.90 करोड़ रुपये हो गया है.
#HalfGirlfriend Fri 10.27 cr, Sat 10.63 cr. Total: ₹ 20.90 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2017
Growth on Sat: 3.51%
'हाफ गर्लफ्रेंड' के साथ इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर की फिल्म 'हिंदी मीडियम' भी शुक्रवार को रिलीज हुई. 'हाफ गर्लफ्रेंड' के मुकाबले इसकी कमाई काफी कम रही. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'हिंदी मीडियम' ने शनिवार को 4.25 करोड़ रुपये बटोरे'. शुक्रवार और शनिवार के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने 7.06 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
#HindiMedium Fri 2.81 cr, Sat 4.25 cr. Total: ₹ 7.06 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2017
Growth on Sat: 51.25%... EXCELLENT GROWTH!
क्या है 'हिंदी मीडियम' की कहानी
फिल्म की कहानी जीनत लखानी और साकेत चौधरी ने लिखी है. जबकि फिल्म का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया है. फिल्म हिंदी और अंग्रेजी माध्यम
के बच्चों की शिक्षा पर आधारित है. फिल्म में दिल्ली जैसे शहरों में स्कूलों में एडमिशन को लेकर होने वाली मारामारी को दिखाया गया है.
क्या है हाफ गर्लफ्रेंड की कहानी
दरअसल हाफ गर्लफ्रेंड एक बिहारी लड़के माधव झा (अर्जुन कपूर) और एक दिल्ली की अमीर लड़की रिया सोमानी (श्रद्धा कपुर) की कहानी है. ये दोनों
दिल्ली के कॅालेज में पढ़ते हैं और बास्केट बॅाल और सिंगिंग के जरिए एक दूसरे के नजदीक आते हैं. पर उस दौरान माधव रिया के प्यार में पागल हो
जाता है जब कि रिया सिर्फ उसकी 'हाफ गर्लफ्रेंड' बनने को राजी होती है.
हाफ गर्लफ्रेंड चेतन भगत की नॅावेल पर आधारित फिल्म है जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी.