अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन उछाल लगा रही है. फिल्म की कमाई इसलिए भी हैरान कर रही है क्योंकि इसकी समीक्षा बहुत खराब की गई थी.
फिल्म की कमाई के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'वीकएंड पर 'हाफ गर्लफ्रेंड का अच्छा रिस्पॉन्स, भारतीय बाजार में शुक्रवार को फिल्म की कमाई 10.27 करोड़, शनिवार 10.63 करोड़, रविवार 11.14 करोड़, कुल 32.04 करोड़ रुपये.
#HalfGirlfriend has a GOOD weekend... Fri 10.27 cr, Sat 10.63 cr, Sun 11.14 cr. Total: ₹ 32.04 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 22, 2017
क्या है हाफ गर्लफ्रेंड की कहानी
दरअसल हाफ गर्लफ्रेंड एक बिहारी लड़के माधव झा (अर्जुन कपूर) और एक दिल्ली की अमीर लड़की रिया सोमानी (श्रद्धा कपुर) की कहानी है. ये दोनों दिल्ली के कॅालेज में पढ़ते हैं और बास्केट बॅाल और सिंगिंग के जरिए एक दूसरे के नजदीक आते हैं. पर उस दौरान माधव रिया के प्यार में पागल हो जाता है जब कि रिया सिर्फ उसकी 'हाफ गर्लफ्रेंड' बनने को राजी होती है.
इरफान की 'हिंदी मीडियम' पर भारी रही अर्जुन की 'हाफ गर्लफ्रेंड'
हाफ गर्लफ्रेंड चेतन भगत की नॅावेल पर आधारित फिल्म है जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी.