scorecardresearch
 

काफी बदल गया है मेरा रूढ़िवादी परिवार: हुमा

अभिनेत्री हुमा कुरैशी कहती हैं कि फिल्मों के बारे में बात की जाए तो उनका परिवार काफी रूढ़िवादी रहा है, लेकिन अब उनका परिवार सिनेमा और उसके तरीकों को स्वीकारने लगा है.

Advertisement
X
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी

अभिनेत्री हुमा कुरैशी कहती हैं कि फिल्मों के बारे में बात की जाए तो उनका परिवार काफी रूढ़िवादी रहा है, लेकिन अब उनका परिवार सिनेमा और उसके तरीकों को स्वीकारने लगा है.

दिल्ली की रहने वाली हुमा ने बताया, 'मेरा परिवार काफी रूढ़िवादी रहा है, लेकिन अब लोग बदल रहे हैं और कई बातें स्वीकार करने लगे हैं. अब मेरा परिवार हमारे फैसलों और करियर को समझने लगा है.'

हुमा ने बताया कि उनके माता-पिता उन्हें और उनके भाई अभिनेता साकिब सलीम को मुम्बई भेजने के बारे में बेहद आशंकित थे. उन्होंने कहा, 'जब भी कोई नकारात्मक बात हमारे बारे में समाचार पत्रों में प्रकाशित होती है, मैं और मेरा भाई घबरा जाते हैं कि मां ने यह खबर पढ़ी होगी. लेकिन जब वह हमसे बात करती हैं, तो सामान्य रहती हैं, अब वे बाहरी बातों को लेकर हमसे सवाल नहीं पूछतीं.'

पिछले दिनों हुमा और अनुराग कश्यप के रिश्ते के बारे में अफवाहें उड़ी थीं. उन्होंने अनुराग की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से हिंदी फिल्मों में शुरुआत की थी. हुमा जल्द ही निखिल आडवाणी की फिल्म 'डी डे' में ऋषि कपूर, अर्जुन रामपाल, इरफान और श्रुति हासन के साथ दिखाई देंगी.

Advertisement
Advertisement