scorecardresearch
 

हंसराज हंस ने गाए हैं बॉलीवुड फिल्मों में ये दिलचस्प गाने

पंजाबी गायकों की फेहरिस्त में अगर हंसराज हंस का नाम न आए तो ये अधूरा होगा. हंसराज हंस सूफी गानों के महारथी माने जाते हैं. आइये जानते हैं हंसराज के कुछ मशहूर गाने.  

Advertisement
X
हंसराज हंस (फाइल फोटो )
हंसराज हंस (फाइल फोटो )

Advertisement

पंजाबी गायकों की फेहरिस्त में अगर हंसराज हंस का नाम न आए तो ये अधूरा होगा. हंसराज हंस सूफी गानों के महारथी माने जाते हैं. पंजाबी गाना, ये जो सिलि सिलि औंदीए हवा हो या फिर 'कच्चे धागे' का खाली दिल नहीं जान भी ये मंगदा हो, हंसराज की रुहानी आवाज का दम और जादू दोनों ही पूरे देश में छाया है. उनके गानों का वो सूफियाना और रुहानी अंदाज बेहतरीन होता है. हंसराज हंस ने कई बेहतरीन बॉलीवुड गाने गाए हैं.

हंसराज हंस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर दिल्ली उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हंसराज की चर्चाओं के बीच आइये जानते हैं हंसराज के कुछ मशहूर गाने.  

1999 में फिल्म कच्चे धागे का गाना खाली दिल नहीं जान भी ये मंगदा का इमोशनल टच हंसराज के बेहतरीन गानों में से एक है. इस गाने से हंसराज हंस ने बॉलीवुड में अपनी सिंगिंग करियर की शुरूआत की थी. अजय देवगन और मनीषा कोइराला पर फिल्माये गए इस गाने में हंसराज ने अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया था.

Advertisement

फिल्म बिच्छू में हंसराज हंस का गाना, दिल टोटे टोटे हो गया तो आज भी लोगों की जुबान पर है. साल 2000 में आई इस फिल्म को जितनी लोकप्रियता नहीं मिली उतनी शोहरत इस गाने को मिली. बॉबी देओल पर फिल्माये इस गाने ने लोगों पर जबरदस्त छाप छोड़ी.

2001 में आई गोविंदा की हिट फिल्म जोड़ी नं. 1 में हंसराज ने अंख लड़ गई गाना गाया था. इस गाने के लिरिक्स और धुन के साथ हंसराज की जबरदस्त आवाज ने गाने को हिट कर दिया.

2001 में आई अनिल कपूर और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म नायक: द रियल हीरो में भी हंसराज का एक गाना, सैंय्यां पकड़ बैंया मशहूर हुआ था. इस गाने में हंसराज के साथ सुनिधि चौहान ने आवाज दी है.

अब बात करते हैं 2011 में आई फिल्म मौसम का. फिल्म का सूफियाना गीत इक तू ही इक तू ही का असर आज भी दिखता है. सॉफ्ट सॉन्ग प्रेमियों की सूची में मौसम का यह गीत इक तू ही इक तू ही जरूर मिल जाएगा. हंसराज के दर्द भरे आवाज से सजे इस गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. यह गाना शाहिद कपूर और सोनम कपूर पर फिल्माया गया था.

अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म पटियाला हाउस में हंसराज के गाने, तुंबा तुंबा ने पंजाबी तड़का लगाया है. 2001 में आई इस फिल्म में सरल और मधुर तेवर वाले गाने में हंसराज की मस्ती भरे सुर गाने को शानदार बनाती है.

Advertisement

हंसराज हंस के हिट गानों की सूची काफी लंबी है. मगर उनमें से कुछ चुनिंदा गानें ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा सुने जाते थे और आज भी सुने जाते हैं. गोरियां गुलाब दियां, दिल चोरी साड्डा हो गया, लाल गरारा, नित खैर मांगा, ये जो सिलि सिलि औंदीये हवा, ना धूप रेनी, आप्पा दोवे, इश्क नचावे, तेरे लख दा फिकर हंसराज के गाए कमाल के गाने हैं.

फिल्मी करियर में हंसराज का सितारा हमेशा चमका है. सियासी सफर की बात करें तो उन्होंने 2009 में शिरोमण‍ी अकाली दल से राजनीति में कदम रखा था. बाद में साल 2016 में हंसराज ने पहले कांग्रेस को जॉइन किया, फिर कुछ ही महीनों बाद उन्होंने बीजेपी जॉइन कर लिया. अब सिंगर हंसराज हंस को दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से बीजेपी का टिकट दिया गया है.

इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसराज हंस आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. देखना होगा कि राजनीति के मैदान में हंसराज हंस क्या कमाल दिखाते हैं. 

Advertisement
Advertisement