पिछले दिनों एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की कुछ प्राइवेट तस्वीरें लीक हुई थीं. फोटो में वे बिकिनी में नजर आ रही थीं. बाद में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनका फोन और ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. लेकिन कई लोगों ने हंसिका की लीक फोटोज को पब्लिसिटी स्टंट बताया. कहा कि ऐसा जानबूझकर पब्लिसिटी के लिए किया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में हंसिका ने ट्रोलर्स के आरोपों का जवाब दिया है. हंसिका ने कहा, ''मुझे किसी से अटेंशन लेने की जरूरत नहीं है. जबसे मेरा करियर शुरू हुआ है मैं लो-प्रोफाइल ही रही हूं. मेरे सोशल मीडिया प्रोफाइल से भी ये पता चलता है. इसलिए अगर कोई कहता है कि मैं ये सब अटेंशन पाने के लिए कर रही हूं, तो मुझे नहीं लगता वो इंसान मेरा रिस्पॉन्स जानने के योग्य भी है. मैं उनके लिए सॉरी फील करती हूं.''
View this post on Instagram
लीक तस्वीरों पर हंसिका ने कहा, ''जबसे मैं US से लौटी थीं मैंने महसूस किया कि मेरे फोन के साथ कुछ गलत है. लेकिन बाद में मुझे सदमा लगा जब फोटो लीक होने की जानकारी मिली. ये तस्वीरें 4 साल पहले ली गई थीं और कुछ तस्वीरों को हैकर्स ने अच्छी तरह से मॉर्फ की थीं. कुछ देर बाद पता चला कि ट्विटर भी हैक हो गया है, फिर मेरी टेक्निकल टीम ने इस मामले को देखा.''
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने कहा, ''प्राइवेट तस्वीरों का पब्लिक डोमेन में जाना शर्मिंदगी की बात है. ये बहुत बुरा है, लेकिन उससे भी ज्यादा दुखी करने वाली चीज लोगों के कमेंट्स होते हैं. कुछ लोगों का कहना था कि मैंने बिकिनी शूट किए तो ऐसे में बिकिनी फोटो लीक होना क्या बड़ी बात है?''
View this post on Instagram
हंसिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे विक्रम प्रभु की Thuppaki Munai और एनटीआर की बायोपिक में नजर आई थीं. अब वे अपनी 50वीं फिल्म "महा" में दिखेंगी. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. मूवी के पहले लुक को तमिल स्टार धनुष ने शेयर किया था. हंसिका साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं.