एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी को इंटरनेट पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है. कहा जा रहा है कि कुछ हैकर्स ने उनकी हॉलीडे की प्राइवेट तस्वीरों को ऑनलाइन लीक कर दिया है. ज्यादातर तस्वीरों में एक्ट्रेस बिकनी में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में से अधिकांश न्यूयॉर्क में उनकी छुट्टी के दौरान ली गई लगती हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि फोटो ऑनलाइन कैसे लीक हुई.
अब तक, एक्ट्रेस ने तस्वीरों के लीक होने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. न ही हैकर्स के खिलाफ उनकी ओर से पुलिस में शिकायत की गई है. वैसे ट्विटर कहीं कहीं से कुछ तस्वीरों को हटा दिया गया है. हालांकि, ये तस्वीरें अभी भी कुछ इंस्टाग्राम पेजेज पर हैं. जबकि हंसिका के पर्सनल ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें साझा नहीं हुई हैं. यानी हंसिका का अकाउंट तो हैक नहीं किया गया है पर उनकी प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर कैसे आ गईं, यह सवाल बना हुआ है.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कोई एक्ट्रेस साइबर क्राइम का शिकार हो रही है. इससे पहले एमी जैक्सन और अक्षरा हासन के मोबाइल फोन भी हैक कर लिए गए थे और उनकी प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई थीं. अक्षरा ने हैकर्स के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
They say never judge a book by its cover but they also said a picture is worth a thousand words 😉
बता दें कि हंसिका ने छोटे पर्दे पर बाल कलाकार के रूप में काम किया था. इसके बाद साउथ और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई. हंसिका अब साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है.
छोटे पर्दे पर उन्होंने शाका लाका बूम बूम, करिश्मा का करिश्मा, देस में निकला होगा चांद जैसे धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने वेलायुधम ओरू काल ओरू कन्नडी जैसी फिल्में कीं जो काफी हिट साबित हुई. दक्षिण भारतीय फिल्म 'देसमुदुरु' के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यूट फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.