निर्देशक मुदस्सर अजीज की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में डायना पेंटी लीड रोल में नजर आएंगी और उनके साथ अभय देओल भी दिखेंगे.
अभय 2014 की फिल्म 'वन बाय टू' के बाद अब परदे पर वापसी कर रहे हैं. मजेदार यह कि 2012 में होमी अदजानिया की 'कॉकटेल' के साथ सबका दिल जीतने वाली डायना पेंटी भी चार साल बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म में नजर आएंगी.
फिल्म को 'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी हिट फिल्में दे चुके आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अली फजल और पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस मोमल शेख भी हैं. अपनी अलग ढंग की ऐक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले अभय देओल और डायना पेंटी की लंबे समय बाद परदे पर वापसी क्या जलवा दिखाती है, यह देखना दिलचस्प होगा.