scorecardresearch
 

डायना पेंटी की रॉम कॉम की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का ट्रेलर रिलीज

कॉकटेल फेम एक्ट्रेस डायना पेंटी की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का ट्रेलर रिलीज.

Advertisement
X
फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी'
फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी'

Advertisement

लंबे अरसे के बाद कॉकेटेल फिल्म फेम एक्ट्रेस डायना पेंटी और एक्टर अभय देओल बड़े पर्दे पर रॉम कॉम फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' से वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को तनु वेड्स मनू के डायरेक्टर आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में डायना पेंटी हैप्पी का किरदार अदा कर रही है, जो अपनी शादी वाले दिन ही भाग जाती है. हैप्पी के दुल्हे का किरदार जिम्मी शेरगिल अदा कर रहे हैं. हैप्पी के भागने की कहानी सिर्फ दो परिवारों तक ही सीमित नहीं हैं क्योंकि इस कहानी में दो देशों की सरकार और मीडिया भी शामिल हो जाती हैं. क्योंकि हैप्पी भागती तो इंडिया में अपने घर से ही है लेकिन वो पहुंच पाकिस्तान जाती है. और पाकिस्तान में उसकी मुलाकात होती है अभय देओल से जो कि पहले से ही शादीशुदा हैं. फिर शुरू होता है रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा.

Advertisement

फिल्म में अली फजल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल 19 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

'हैप्पी भाग जाएगी' का ट्रेलर देखने के लिए क्लि‍क करें:
http://erosnow.com/#!/movie/watch/1055206/happy-bhag-jayegi/6738397/exclusive---official-trailer?ap=1

Advertisement
Advertisement