हिंदी सिनेमा के बेहतरीन गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर आज 70 साल के हो गए. उनका जन्म 17 जनवरी, 1945 को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के खैराबाद कस्बे में हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत बतौर डायलॉग राइटर की थी, लेकिन बाद वह स्क्रिप्ट राइटर और लिरिसिस्ट बने. (जावेद अख्तर के बारे में 10 बातें)
जावेद अख्तर ने सलीम खान के साथ मिलकर बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दीं. इनमें जंजीर, त्रिशुल, दोस्ताना, सागर, काला पत्थर, मशाल, मेरी जंग और मि. इंडिया, दीवार, शोले जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा जावेद अख्तर ने कई बेहतरीन गाने भी लिखे. तो आइये देखतें उनके 10 बेहतरीन गानें...
1- आफरीं आफरीं
2- पंछी नदिया पवन के झोंके
3- मैं यहां हूं
4- चेहरा है या चांद खिला हैं, जुल्फ घनेरी शाम हैं क्या
5- एक लडकी को देखा तो ऐसा लगा
6- हर घड़ी बदल रही हैं रूप जिंदगी
7- देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए
8- जादूभरी आंखों वाली सुनो
9- जो भी चाहूं वो मैं पाऊं
10- घनन-घनन