scorecardresearch
 

ए आर रहमान के बर्थडे पर जानिए ये 10 खास बातें

भारतीय फिल्मों के इतिहास में जिस तरह से दिलीप कुमार साहब का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता है वैसे ही जब संगीत का जिक्र होता है तो एक और दिलीप कुमार का जिक्र होता है जिन्हें हम आप 'ए आर रहमान' के नाम से जानते हैं.

Advertisement
X
ए आर रहमान
ए आर रहमान

Advertisement

भारतीय फिल्मों के इतिहास में जिस तरह से दिलीप कुमार साहब का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता है वैसे ही जब संगीत का जिक्र होता है तो एक और दिलीप कुमार का जिक्र होता है जिन्हें हम आप 'ए आर रहमान' के नाम से जानते हैं. देश विदेश में अपने संगीत से धूम मचाने वाले ए आर रहमान के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन से जुडी कुछ खास बातें.

1. ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ था. उनके पिता आर के शेखर एक म्यूजिक कम्पोजर थे.

2. जब रहमान मात्र 9 साल के थे उस वक्त इनके पिता का देहांत हो गया था और पिता के म्यूजिक उपकरणों को किराए पर दे देकर घर का खर्च चलाया जाता था.

Advertisement

3. जन्म के वक्त इनका नाम 'ए एस दिलीप कुमार' था, क्योंकि उस जमाने में रहमान के पिता को अभिनेता दिलीप कुमार की फिल्में काफी पसंद थी, फिर 23 साल की उम्र में जब रहमान की बहन की तबीयत बेहद खराब हो गई थी तो पूरे परिवार के साथ रहमान ने अपना धर्म परिवर्तन किया और उनका नाम 'ए एस दिलीप कुमार' से 'ए आर रहमान' पड़ा, जिसका फुल फॉर्म 'अल्लाह रखा रहमान' है.

4. बचपन से ही रहमान की-बोर्ड प्ले किया करते थे उस समय अपने बचपन के दोस्त शिव मणि के साथ कई सारे बैंड्स में परफॉर्मेंस दिया करते थे. रहमान ने बाद में पियानो, सिंथेसाईजर, की-बोर्ड और हारमोनियम प्ले करना भी सीखा.

5. रहमान ने शुरुआती दिनों में ऐड्स और जिंगल्स बनाने शुरू कर दिए थे, साथ ही डॉक्यूमेंट्री के लिए बैकग्राउंड संगीत भी दिया करते थे, उसके बाद मशहूर डायरेक्टर मणि रत्नम ने पहली बार ए आर रहमान को अपनी तमिल फिल्म 'रोजा' के गानो में संगीत देने के लिए अप्रोच किया और पहली बार रहमान ने किसी फिल्म के लिए गाने कम्पोज किये. इस फिल्म के लिए रहमान को 'बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर' का नेशनल अवार्ड भी दिया गया.

6. 'रोजा' के बाद ए आर रहमान का नाम सबकी जुबान पर छा गया, उसके बाद 'बॉम्बे' और 'जेंटलमैन' फिल्मों में भी रहमान ने संगीत दिया. 'बॉम्बे' फिल्म के गाने भी तमिल के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी काफी पसंद किए गए. 'बॉम्बे थीम' को अलग-अलग अवसरों पर प्रयोग में भी लाया गया. यहां तक की दीपा मेहता की फिल्म 'फायर' में भी 'बॉम्बे थीम' प्रयोग में लाया गया.

Advertisement

7. डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' से ए आर रहमान ने अपना बॉलीवुड डेब्यूट किया, फिल्म के सारे गाने सुपर डुपर हिट कहलाए. उसके बाद 'दिल से' और सुभाष घई की फिल्म 'ताल' में भी रहमान ने बेहतरीन संगीत दिया.

8. रहमान ने अपना नॉन फिल्मी अल्बम 'वन्दे मातरम' भारत के स्वतंत्रता दिवस की 50वीं सालगिरह पर लॉन्च किया. जिसे काफी सराहा गया.

9. रहमान को फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के गाने के लिए विश्व का मशहूर 'एकेडेमी अवॉर्ड', बाफ्टा अवॉर्ड और ग्रैमी अवॉर्ड भी मिला. रहमान को भारत सरकार की तरफ से 'पद्म श्री' और पद्म भूषण' सम्मान दिए जा चुके हैं और 4 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिले हैं.

10. ए आर रहमान ने सायरा बानु से निकाह किया है और उनकी दो बेटियां खतीजा, रहीमा और एक बेटा अमीन हैं.

Advertisement
Advertisement