scorecardresearch
 

49 के हुए परफेक्शनिस्ट आमिर खान

परफेक्शनिस्ट आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को बांद्रा के होली फैमिली हॉस्पिटल में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था.

Advertisement
X
एजेंडा आज तक के मंच पर आमिर खान
एजेंडा आज तक के मंच पर आमिर खान

परफेक्शनिस्ट आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को बांद्रा के होली फैमिली हॉस्पिटल में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उस समय आमिर के पिता ताहिर हुसैन फिल्म प्रोड्यूसर थे.

आमिर खान की अनदेखी तस्‍वीरें

Advertisement

आमिर न केवल एक अच्छे एक्टर हैं, बल्कि सफल प्रोड्यूसर, टैलेंटेड डायरेक्टर और प्रभावशाली एंकर भी है. आमिर को अलग-अलग किरदारों को स्क्रीन पर बेहतरीन ढंग से पेश करने के लिए जाना जाता है.

दुनिया ने आमिर की सबसे पहली झलक फिल्म “यादों की बारात” के टाइटल ट्रैक में देखी. यह फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी. 19 साल की उम्र में आमिर आर्ट फिल्म “होली” में ओम पूरी, नसीरुद्दीन शाह और दीप्ति नवल जैसे बेहतरीन एक्टर्स के साथ नजर आए. आमिर ने सफलता का स्वाद फिल्म “कयामत से कयामत तक” से चखा. फिल्म में आमिर और जूही के ट्रैजिक रोमांस ने सबके दिल को छू लिया. फिल्म “राख” और “कयामत से कयामत तक” में बेहतरीन एक्टिंग के लिए करियर के शुरुआत में ही आमिर को “स्पेशल जूरी नेशनल अवॉर्ड” से नवाजा गया.

Advertisement

माधुरी दीक्षित के साथ आमिर की फिल्म “दिल” ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जादू चलाया कि आमिर ने फिर कभी मुड़ कर पीछे नहीं देखा. नब्बे के दशक में उन्‍होंने फिल्म इंडस्ट्री को हर साल एक हिट फिल्‍म दी. इन फिल्‍मों में “दिल है कि मानता नहीं”, “जो जीता वही सिकंदर”, “हम हैं राही प्यार के”, “परंपरा”, “अंदाज अपना अपना”, “बाजी”, “रंगीला”, “अकेले हम अकेले तुम”, “राजा हिन्दुस्तानी”, “इश्क”, लीग से हटकर बनी फिल्म “अर्थ”, “गुलाम”, और “सरफरोश” शामिल हैं.

साल 2000 में आई फिल्म “लगान” से आमिर खान ने फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा. इस फिल्‍म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल दिखया ही साथ ही साथ विदेशी मार्केट में भी खूब कमाई की. फिल्म को बेस्ट फॉरेन फिल्म के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था, लेकिन अवॉर्ड पाने में नाकाम रही. आमिर ने 4 साल का लंबा ब्रेक लिया. इसके बाद उन्‍होंने “रंग दे बसंती”, “फना”, “3 इडियट्स” और अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू “तारे जमीन पर” से बॉक्स ऑफिस पर तहल्का मचा दिया.

आमिर परफेक्शन के लिए किस हद तक जा सकते हैं यह इस बात से साफ हो जाती है कि फिल्म “बाजी” में लड़की के गेटअप में आने के लिए 8 दिन तक हर रोज 5 घंटे पेशेंस के साथ मेकअप करवाते थे. यही नहीं फिल्म “गजनी” में परफेक्ट बॉडी और एब्स पाने के लिए उन्‍होंने एक साल तक जिम में कड़ी मेहनत कर पसीना बहाया था. ऐसा ही कुछ उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “धूम 3” के लिए भी किया.

Advertisement

आमिर ने टेलीविजन पर अपना डेब्यू “सत्यमेव जयते” से किया जिसमे वे समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ मोर्चा खोले दिखाई दिए. इस कार्यक्रम के जरिए सोशल इश्यूज को उठाने के लिए आमिर ने खूब वाह-वाही बटोरी. इस कार्यक्रम के सेट पर आमिर काफी गंभीर और भावुक भी नजर आए. हाल ही में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आमिर पर “सत्यमेव जयते-2” में गलत जानकारी देने के लिए एफआईआर दर्ज करवाई है.

आमिर ने साल 1986 में अपनी टीनएज स्वीटहार्ट रीना से गुप चुप ढंग से शादी की. दोनों ने काफी समय तक अपनी शादी को सबसे छुपा कर रखा. दोनों के 2 बच्चे हैं, बेटा जुनैद और बेटी इरा. 15 साल की कामयाब शादी के बाद उनकी जिंदगी में किरण राव के आ जाने से रीना से उनके रिश्तों में खटास आ गई. 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया. 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की. 2011 में सरोगेसी से दोनों को एक बेटा हुआ जिसका नाम आजाद है.

आमिर का नाम ब्रिटिश जर्नलिस्ट जेसिका के साथ भी जोड़ा गया. कहा तो यहां तक जाता है कि आमिर और जेसिका का एक बेटा भी है जिसका नाम “जान” है. हालांकि आमिर ने कभी इस बात को नहीं स्वीकारा.

Advertisement

बहरहाल, हम तो आमिर के 49वें जन्मदिन पर उन्‍हें ढेर सारी बधाई देते हैं. इसके साथ ही उनकी रिलीज होने वाली फिल्म “पीके” के लिए भी ऑल द बेस्ट.

Advertisement
Advertisement