scorecardresearch
 

सिंगर-कंपोजर अंकित तिवारी को जन्मदिन मुबारक

आशिकी-2 का गीत 'सुन रहा है ना तू' तो आपको याद ही होगा, उसी के गायक अंकित तिवारी का आज जन्मदिन है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे अंकित तिवारी, आज मुंबई में अपने माता-पिता के साथ जन्मदिन और होली दोनों मना रहे हैं. अंकित दिनोंदिन सफलता की सीढ़ि‍यां चढ रहे रहे हैं.

Advertisement
X
अंकित तिवारी
अंकित तिवारी

आशिकी-2 का गीत 'सुन रहा है ना तू' तो आपको याद ही होगा, उसी के गायक अंकित तिवारी का आज जन्मदिन है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे अंकित तिवारी, आज मुंबई में अपने माता-पिता के साथ जन्मदिन और होली दोनों मना रहे हैं. अंकित दिनोंदिन सफलता की सीढ़ि‍यां चढ रहे रहे हैं.

Advertisement

आइए बिना देर किए सुनते हैं अंकित के कंपोज किए और गाए हुए गाने....

फिल्म - आशिकी-2 (सुन रहा है ना तू)

फिल्म - एक विलेन (तेरी गलियां)

फिल्म - अलोन (कतरा-कतरा)

फिल्म-सिंघम रिटर्न्स (कुछ तो हुआ है)

फिल्म-पी.के. (दिल दरबदर)

Advertisement
Advertisement