scorecardresearch
 

'डॉ. डैंग' अनुपम खेर को हैप्पी बर्थडे

फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर हैं जो हर रोल में फिट हो जाते, उनमें से एक अनुपम खेर हैं, जिनका आज बर्थडे है. अनुपम का जन्म आज ही के दिन 1955 में हिमाचल प्रदेश में हुआ था.

Advertisement
X
60 के हुए अनुपम खेर
60 के हुए अनुपम खेर

फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर हैं जो हर रोल में फिट हो जाते, उनमें से एक अनुपम खेर हैं, जिनका आज बर्थडे है. अनुपम का जन्म आज ही के दिन 1955 में हिमाचल प्रदेश में हुआ था. किरदार विलेन का हो, इंस्पेक्टर का, पिता का या फिर कॉमेडियन का, हर रोल में अनुपम खेर ने अपनी छाप छोड़ी है. आइए जानते हैं अनुपम खेर के बारे में खास बातें...

Advertisement

-1982 की फिल्म 'आगमन' से अनुपम खेर ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा था.

-'सारांश' फिल्म के लिए अनुपम खेर से पहले महेश भट्ट की पहली पसंद थे संजीव कुमार, लेकिन बाद में अनुपम की एक्‍िटंग देख कर महेश भट्ट इंप्रेस हो गए.

-अनुपम खेर को 'पद्म श्री' पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

-'सारांश' के लिए उन्हें 1984 में बेस्ट एक्टर का और बेस्ट कॉमेडी एक्टर के लिए अनुपम खेर को 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. अनुपम खेर के नाम 8 बार बैक टू बैक फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने का भी रिकॉर्ड है.

-नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई कर चुके अनुपम खेर वहां के चेयरमैन भी रह चुके हैं.

-एक्टर बनने से पहले अनुपम खेर ने काफी दिनों तक स्ट्रगल किया था. कई बार तो खाने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे.

Advertisement

-एक्टिंग के साथ साथ अनुपम खेर के मिमिक्री भी करते हैं. खास तौर पर वो विदेशियों की मिमिक्री बखूबी करते हैं.

-'डैडी' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' फिल्मों के लिए अनुपम को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.

-अनुपम खेर ने जेनिफर लॉरेंस की 2013 की फिल्म Silver Linings Playbook में कैमियो किया था.

-अनुपम खेर ने ब्रिटिश एक्ट्रेस परमिंदर नागरा के पिता का किरदार दो बार निभाया है.

Advertisement
Advertisement