मॉडल एक्ट्रेस और समाज सेविका असिन का आज जन्मदिन है जिन्हें 8 भाषाओं का ज्ञान है साथ ही बॉलीवुड के 100 करोड़ क्लब की फेमस एक्ट्रेस भी हैं. आइए जानते हैं असिन के बारे में कुछ खास बातें.
1. असिन का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को कोच्चि (केरल) में हुआ था उनका पूरा नाम असिन थोत्तुम्कल है.
2. जन्म के वक्त असिन का नाम 'मैरी' होने वाला था लेकिन बाद में उनके पिता ने 'असिन' नाम रखा जिसका मतलब शुद्ध और बेदाग है.
3. असिन के पिता एक्स सीबीआई अफसर और मां एक सर्जन हैं.
4. असिन एक एक्ट्रेस के साथ-साथ भरतनाट्यम में निपुण डांसर भी हैं.
5. असिन 8 भाषाएं मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी, फ्रेंच, अंग्रेजी, संस्कृत, इटेलियन बोलती हैं और साउथ की एक्ट्रेस 'पद्मिनी' के बाद एकलौती अदाकारा हैं जो अपने फिल्म की डबिंग खुद करती हैं.
6. असिन को 'क्वीन ऑफ कॉलीवुड' के नाम से भी पुकारा जाता है, असिन ने साल 2001 में मलयालम फिल्म 'नरेंद्रन माकन जयकांथन वका' से एक्टिंग की शुरुआत की और साल 2003 में तेलुगु भाषा में कमर्शियल फिल्म 'अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्माई' की जिसके लिए साउथ में उन्हें साल का बेस्ट तमिल एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
7. साल 2008 में असिन ने 'गजनी' फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यूट किया और यह फिल्म हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली 100 क्लब वाली फिल्म बन गई साथ ही असिन को उस साल का बेस्ट डेब्यूट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
8. गजिनी के बाद असिन ने सलमान खान के साथ 'रेडी' और बाकी कलाकारों के साथ 'हॉउसफुल 3', 'खिलाड़ी नंबर 786', 'बोल बच्चन' और 'आल इज वेल' जैसी फिल्में की.
9. असिन ने इंग्लिश लिटरेचर में बीए भी किया है और फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग के साथ-साथ एक बिजनेस वूमन के रूप में भी काम कर चुकी हैं.
10. असिन ने अगस्त 2015 में अपने और बिजनेसमैन राहुल शर्मा के करीबी रिश्ते की पुष्टि की और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. असिन की आखिरी फिल्म 'आल इज वेल' है. उसके बाद असिन ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है.