छोटे पर्दे पर आनंदी के किरदार से पहचान बनाने वाली अविका गौर का आज बर्थडे है. 'आनंदी' अब बड़ी हो चुकी हैं. आइए अविका के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
-अविका गौर का जन्म 30 जून 1997 को हुआ. 'बालिका वधु' में आनंदी के किरदार ने इन्हें घर घर में मशहूर कर दिया. इन दिनों ये 'ससुराल सिमर का' सीरियल में काम कर रही हैं.
-अविका मूल रूप से गुजरात मूल की हैं लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ है.
-अविका को गाना, डांस और तस्वीरें खींचना बेहद पसंद है.
-अविका के पिता समीर गौर ने एक वेबसाइट को बताया कि उनके पूरे परिवार में कोई भी एक्टिंग फील्ड में नहीं है. वे और उनकी वाइफ बिजनेस करते हैं. उन्होंने बताया कि अविका एक मॉल में डांस परफॉर्मेंस दे रही थीं और वहीं से उन्हें एक्टिंग का ऑफर मिला.
-मिस यूनिवर्स का ताज पहनने की इच्छा रखने वाली एक्ट्रेस ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद मास कम्यूनिकेशन और डायरेक्शन की पढ़ाई शुरू की है.
-अविका ने सिर्फ फैमिली शो में ही काम नहीं किया है, वे बतौर कंटेस्टेंट 'इंडियाज गॉट टैलेंट - सीजन 1',(2009), 'किचन चैंपियन' (2010) और 'झलक दिखला जा-5' (2012) में नजर आ चुकी हैं.
-इसके अलावा साल 2008 में ही 'राजकुमार आर्यन', 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी', 'करम अपना-अपना' 'श्श्श्श...फिर कोई है' और 'चलती का नाम गाड़ी' में छोटी-छोटी भूमिका अदा कर चुकी हैं.
-कान फिल्म फेस्टिवल में भी अविका गौर शिरकत करती नजर आईं. रॉयल ब्लू गाउन में रेड कारपेट पर चहलकदमी करती इस पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस को देखने के लिए कइयों के नजरें उन पर टिक गईं.