scorecardresearch
 

Happy Birthday बप्पी दा: 'डिस्को किंग' के 10 सुपरहिट सॉन्ग

डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी आज 62 साल के हो गए हैं. म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी का जन्म 27 नवंबर 1952 हुआ था. बहुत कम लोग जानते हैं कि बप्पी दा का वास्तविक नाम आलोकेश लाहिड़ी है.

Advertisement
X
Bappi Lahiri
Bappi Lahiri

डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी आज 62 साल के हो गए हैं. म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी का जन्म 27 नवंबर 1952 हुआ था. बहुत कम लोग जानते हैं कि बप्पी दा का वास्तविक नाम आलोकेश लाहिड़ी है. 2014 लोकसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर चुनाव लड़ा था, जो कि वह हार गए थे. बहरहाल, बप्पी दा की पहचान हमेशा म्यूजिक रहा है और इसके लिए वह आज भी जाने जाते हैं. 62 के हुए डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी

बप्पी दा के 10 सुपहिट सॉन्ग

Advertisement

1-आई एम ए डिस्को डांसर
फिल्म- डिस्को डांसर
स्वर- बप्पी लाहिड़ी

2- ऊ ला ला... ऊ ला ला
फिल्म- द डर्टी पिक्चर
स्वर-बप्पी लाहिड़ी

3- दे दे प्यार दे
फिल्म- शराबी
स्वर- किशोर कुमार

4- बंबई से आया मेरा दोस्त
फिल्म- आपकी खातिर
स्वर- बप्पी लाहिड़ी

5- पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी
फिल्म- नमक हलाल
स्वर- किशोर कुमार

6- तम्मा तम्मा लोगे
फिल्म- थानेदार
स्वर- अनुराधा पौडवाल और बप्पी लाहिड़ी

7- झूम झूम झूम बाबा
फिल्म- कसम पैदा करने वाले की
स्वर- सलमा आगा

8- चाहिए थोड़ा प्यार, थोड़ा प्यार
फिल्म- लहू के दो रंग
स्वर- किशोर कुमार

9- प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
फिल्म- चलते-चलते
स्वर- किशोर कुमार

10- प्यार मांगा है तुम्हीं से
फिल्म- कॉलेज गर्ल
स्वर- किशोर कुमार

 

Advertisement
Advertisement