हिमाचल की वादियों में 23 मार्च 1987 को जन्मी कंगना रनोट सोमवार को 27 बरस की हो गई हैं. 16 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ उन्हें दिल्ली शिफ्ट होना पड़ा था क्योंकि घरवाले चाहते थे की कंगना डॉक्टर बनें, लेकिन मुकद्दर में कुछ और ही लिखा था.
कंगना पहले मॉडल बनीं और उसके बाद थिएटर डायरेक्टर अरविन्द गौड़ से एक्टिंग क्लास लेकर 2006 की फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में कदम रखा. फिर एक से बढ़कर एक फिल्में कंगना की झोली में आईं, जिनमें वो लम्हे, फैशन', लाइफ इन अ मेट्रो, तनु वेड्स मनु फिल्में शामिल हैं.
साल 2014 की फिल्म 'क्वीन' ने तो कंगना को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. कंगना ने नैशनल अवॉर्ड के साथ साथ 3-3 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते हैं. आइए सुनते हैं कंगना रनोट की फिल्मों के कुछ सुपरहिट गाने.
1. फिल्म : गैंगस्टर (मुझे मत रोको)
2. फिल्म : फैशन (फैशन का जलवा )
3.फिल्म : Once Upon A Time In Mumbai (तुम जो आये)
4. फिल्म: कृष 3 ( दिल तू ही बता)
5. फिल्म: क्वीन ( लंदन ठुमकदा)