अभिनेता अरशद वारसी का जन्म आज के ही दिन 19 अप्रैल 1946 को मुंबई में हुआ था. आगे जानिए अरशद वारसी के बारे में कुछ खास बातें-
1. अरशद वारसी का जन्म तो मुंबई में हुआ था,
लेकिन पढ़ाई उन्होंने नासिक के स्कूल से की थी.
2. 14 साल की उम्र में माता-पिता को खो देने के बाद अरशद ने काफी स्ट्रगल किया.
3. खराब आर्थिक हालात के कारण अरशद ने 17 साल
की उम्र में डोर टू डोर सेल्समेन का भी काम किया.
4. अरशद वारसी ने फोटो लैब में भी काम किया था.
5. बचपन से ही डांस की तरफ अरशद का काफी रुझान था. इस कारण अकबर
समी के डांस ग्रुप को ज्वॉइन करके अरशद ने डांस और कोरियोग्राफी भी शुरू कर दी.
6. फिल्मों में एक्टिंग से पहले अरशद ने महेश भट्ट को फिल्म 'ठिकाना ' और 'काश' में असिस्ट भी किया था
.
7. 1991 में इंडियन डांस कॉम्पिटिशन जीतने के बाद 1992 में अरशद को वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप में चौथा स्थान मिला था.
8. अरशद ने खुद का डांस स्कूल 'Awesome' शुरू किया
था, जहां उनकी मुलाकात अपनी पत्नी मरिया गोरेटी से एक स्टूडेंट के रूप में हुई थी और अरशद ने फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' के टाइटल ट्रैक को कोरियोग्राफ किया
था.
9. अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन में अरशद ने अपनी पहली फिल्म लीड एक्टर के तौर पर की थी, जिसका नाम 'तेरे मेरे सपने' था.
10. अरशद का सपोर्टिंग किरदार 'सर्किट' फिल्म '
मुन्नाभाई MBBS ' में काफी सराहा गया, जिससे हर एक जुबां पर अरशद का नाम छाने लगा.
11. टीवी के मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस ' के पहले सीजन को अरशद वारसी ने ही होस्ट
किया था.
12. अरशद की फिल्म 'जॉली LLB ' को काफी सराहा गया है.