scorecardresearch
 

एक फैन का खत: फवाद खान तुमसे ही है 'मेरी जिंदगी गुलजार'...

जबरदस्त फिमेल फैन फॉलोइंग वाले फवाद खान ने बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी खास जगह बनाई है. फवाद की एक इंडियन फैन के दिल से निकले शब्द पढ‍़‍िए.

Advertisement
X
फवाद खान
फवाद खान

Advertisement

साल 2014 की फिल्म 'खूबसूरत' के बाद से ही फवाद खान ने मेरी नजरों के जरिए मेरे दिल में एंट्री मार ली थी. फवाद पर जुपिटर के साइज का क्रश रखने वाली मैं अकेली नहीं हूं. इस लिस्ट में मेरी बहन से लेकर मेरी मां, ऑफिस में मेरी बॉस और यहां तक कि मेरे पालतू डॉगी की डॉक्टर भी शामिल है. फेसबुक से लेकर ट्विटर तक मेरी सारी सहेलियों की टाइमलाइन पर फवाद खान ही 'सेक्सिएस्ट मैन अलाइव' है. मेरी बहन ने तो हद ही कर दी. हाल ही में उसका कंप्यूटर क्रैश हो गया, तो बोली कि 'फवाद की कुछ फोटोज डाउनलोड की थीं...अब वो है ही इतना हॉट कि कंप्यूटर क्रैश होना ही था.'

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के टाइम हुए बवालों को दरकिनार रखकर सोचें, तो सच्चाई यही है कि न तो टैलेंट सरहदें देखता है और न ही क्रश. आज फवाद 35 के पूरे हो गए. मैं 25 की ही हूं तो क्या? दीवानगी को उम्र से मत नापो साहब. 'जिंदगी' चैनल के टीवी सीरियल 'जिंदगी गुलजार है' के पहले एपिसोड से मैं फवाद को फॉलो कर रही हूं. और बाई गॉड सच्ची बताऊं तो मुझे रीयल लाइफ में भी ऐसा ही लड़का चाहिए जो देखने में ही रॉयल लगे. फवाद अपने मुंह से अल्फाज न भी निकालें, अपना कोई पोज या स्टाइल न भी दिखाएं, तो भी उनके चेहरे से एक रॉयल्टी झलकती है. मानो किसी सल्तनत का राजकुमार हो! करियर की बात करें तो फवाद ने भले ही आधा दर्जन फिल्में, 3-4 टेलीविजन फिल्में और करीब एक दर्जन टीवी सीरियलों में काम किया हो, लेकिन उनके जीते हुए अवॉर्ड्स की लिस्ट 20 के आंकड़े पर पहुंच रही है, जिनमें एक फिल्मफेयर भी शामिल है.

Advertisement

जब से पता चला कि फवाद एक्टर होने के अलावा सिंगर भी हैं और गिटार व ड्रम्स भी बजाते हैं- तब से तो 'मैन्नू वि ऐन्नदाई मुंडा चाइदा ए'. पापा और मम्मी भी मेरे लिए रिश्ते ढूंढना शुरू कर रहे हैं. प्लीज फवाद आप बुरा मत मानना लेकिन हमारी ओल्ड जेनेरेशन अभी भी जात-धर्म और हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच के अंतर को गले में सजाए बैठी है. लेकिन मैंने आपकी सारी खूबियों को अच्छे से परख लिया है और वो लिस्ट थमा दी है पापा को. अब वो मेरे लिए ऐसा लड़का ही ढूंढेंगे जिसमें आप जैसी खूबियां ही हों, जैसे:

- वो आपकी तरह शांत हो लेकिन चार्मिंग ऐसा कि घोड़े पर बैठे तो सपनों में आने वाले राजकुमार जैसा लगे.
- वो 'वन वुमन मैन' हो और मेरे साथ-साथ पूरी फैमिली के लिए भी केयरिंग हो.
- उसकी इमेज बिलकुल क्लीन हो और वो झगड़े-फसादों से दूर रहता हो.
- उसमें राजपूताना अदाओं के साथ-साथ परफेक्ट ड्रेसिंग सेन्स हो.

खैर अब आप तो शादीशुदा हो और मेरे घरवाले भी किसी पाकिस्तानी से मेरी शादी नहीं कराने वाले. लेकिन आपके जन्मदिन की सालगिरह पर बस इतना बताना था कि सरहद पार आपकी एक ऐसी फैन है जो आपके हुनर और स्किल्स के साथ-साथ आपके लुक्स, आपके स्टाइल और आपकी सादगी पर मरती है. इस फैन के लिए जात-धर्म की कोई दीवार नहीं है. इस फैन को दो देशों की तकरार का आज भी मलाल है. यह फैन आज भी मानती है कि अगर ये दो देश पहले जैसे एक होते, तो हुनर की तादाद कितनी ज्यादा होती. तब शायद आप भी इस फैन के होते! जन्मदिन मुबारक.

Advertisement
Advertisement