scorecardresearch
 

एक वक्त पर गोविंदा ने की थीं 40 फिल्में साइन

गोविंदा ने 80 और 90 के दशक में एक से बढ़कर एक अभिनेत्री नीलम, जूही चावला, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी, कादर खान, संजय दत्त, परेश रावल, सतीश कौशिक, जॉनी लीवर के साथ काम किया है.

Advertisement
X
गोविंदा
गोविंदा

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का आज जन्मदिन है. गोविंदा 53 साल के हो गए हैं. गोविंदा ने 80 और 90 के दशक में एक से बढ़कर एक अभिनेत्री नीलम, जूही चावला, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी, कादर खान, संजय दत्त, परेश रावल, सतीश कौशिक, जॉनी लीवर के साथ काम किया है. आइए जानते हैं गोविंदा के बारे में कुछ खास बातें.

Advertisement

1. गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई के विरार इलाके में हुआ था. गोविंदा के पिता पूर्व एक्टर अरुण कुमार आहूजा और मां सिंगर निर्मला देवी थी. गोविंदा के पिता ने मेहबूब खान की 1940 की फिल्म 'औरत' में काम किया था.

2. गोविंदा अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटे थे और उन्हें प्यार से 'ची ची' बुलाया जाता है, इसका पंजाबी में मतलब 'छोटी ऊंगली' होता है. गोविंदा का पूरा नाम 'गोविंद अरुण आहूजा' है. गोविंदा ने वसई के अण्णासाहेब वर्तक कॉलेज से पढ़ाई की लेकिन उनके पिता ने फिल्मों का करियर सुझाया.

3. गोविंदा ने 'डिस्को डांसर' फिल्म देखी और अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डांस की प्रैक्टिस भी करने लगे और खुद के वीडियो कैसेट्स बनाकर फिल्ममेकर्स तक भेजा करते थे. गोविंदा का पहला लीड रोल उनके अंकल आनंद की फिल्म 'तन बदन' में था.

Advertisement

4. साल 1985 के जून के महीने में गोविंदा ने फिल्म 'लव 86' की शूटिंग शुरू की और जुलाई के मध्य तक उन्होंने 40 फिल्में साइन की थी जो अपने आप में रिकॉर्ड था.

5. गोविंदा की पहली रिलीज फिल्म 'इल्जाम' थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और साल 1986 की पांचवी हिट फिल्म बन गई. फिल्म का 'स्ट्रीट डांसर' वाला गीत उन दिनों सबकी जुंबा पर छा गया और रातों रात गोविंदा डांसिंग स्टार भी बन गए थे.

6. गोविंदा ने 80 के दशक में 'लव 86' 'खुदगर्ज' जैसी रोमांटिक फिल्में, 'दरिया दिल', 'जीते हैं शान से' और 'हम ' जैसी पारिवारिक फिल्में साथ ही 'मरते दम तक' और 'जंग बाज' जैसी एक्शन फिल्में भी की.

7. गोविंदा ने डायरेक्टर डेविड धवन के साथ पहली बार फिल्म 'ताकतवर' में काम किया था, उसके बाद 90 के दशक में लगभग 17 फिल्मों में काम किया जिनमें 'स्वर्ग', 'शोला और शबनम', 'कुली नंबर 1', 'राजा बाबू', 'साजन चले ससुराल', 'बनारसी बाबू', 'दीवाना मस्ताना', 'हीरो नंबर 1', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'हसीना मान जायेगी' और 'आंखें' जैसी फिल्में थी.

8. साल 2004 में गोविंदा ने पॉलिटिक्स में भी अपना हाथ आजमाया और कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़कर सांसद भी बने. लेकिन 2006 में एक बार फिर से फिल्मी करियर में कमबैक किया और अक्षय कुमार के साथ 'भागम भाग' फिल्म में अहम किरदार निभाया.

Advertisement

9. एक वक्त पर गोविंदा को 'गदर: एक प्रेम कथा', 'ताल' और 'देवदास' जैसी सफल फिल्मों के ऑफर भी आाए थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

10. गोविंदा ने सुनीता जी से विवाह किया और उन्हें एक बेटी टीना आहूजा और एक बेटा यशवर्धन है. गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने भी फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' से बॉलीवुड में कदम रखा.

Advertisement
Advertisement