बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बर्थडे पर उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान ने भी उन्हें विश किया है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुजैन ने ऋतिक के साथ की एक फोटो शेयर की. फोटो के साथ एक उन्होंने एक स्पेशल मैसेज भी लिखा. उन्होंने ऋतिक को अपनी पोस्ट में 'सोलमेट' भी बताया है.
सुजैन ने एक्टर को विश करते हुए लिखा- Happiest happy birthday to my BFF ♥️from and through this world...and onto other realms..💫🌎 the force will always be with you ♥️♥️♥️😇🙌🏻 #shineonunlimited #thisman #bestBBF #10january2019❣️ #bestdadintheworld❤️ #soulmate. सुजैन की इस पोस्ट के बाद कुछ यूजर ये भी कहा कि आप दोनों को वापस शादी कर लेनी चाहिए.
बता दें कि कुछ समय पहले ही ऋतिक रोशन को सुजैन खान और दोनों बेटों के साथ मुंबई के सिनेमाहॉल के बाहर स्पॉट किया गया था. ऐसी खबरें थी दोनों बच्चों के साथ मूवी देखने के लिए गए थे. इससे पहले दोनों बेटों के साथ लंदन में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे. ऋतिक और सुजैन दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन को स्पेशल मौकों पर एक साथ देखा जाता है. मीडिया में दोनों के फिर से शादी करने की खबरें भी चलती रहती हैं. हालांकि दोनों ने इन चर्चाओं को हमेशा अफवाह करार दिया है.
ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल एक्टर की मोस्टअवेटेड मूवी सुपर-30 रिलीज होगी. जो कि पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है.