scorecardresearch
 

इरफान खान के जन्मदिन पर जानिए 10 खास बातें

आज इरफान खान 49 साल के हो गए हैं. अपने 28 के फिल्मी करियर में उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

Advertisement

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ चुनिंदा एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है और उनमें से एक हैं अभिनेता इरफान खान. इस एक्टर ने थिएटर से टीवी और टीवी से फिल्मों तक का बड़ा लंबा सफर तय किया है. अभी भी एक से बढ़कर एक फिल्मों का हिस्सा बनते हुए नजर आते हैं. आइए जानते हैं इरफान खान के बारे में कुछ खास बातें.

1. इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर (राजस्थान) में हुआ था. उनके पिता टायर का बिजनेस किया करते थे.

2. जन्म के वक्त इरफान का नाम साहबजादे इरफान अली खान था.

3. इरफान उन दिनों एमए की पढ़ाई कर रहे थे जब उन्हें दिल्ली के 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD)' में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली और इरफान ने NSD से 1984 में एक्टिंग की शिक्षा ली.

Advertisement

4. एक्टिंग की पढ़ाई के बाद इरफान खान ने दिल्ली से मुंबई का रुख किया और वहां जाकर 'चाणक्य', 'भारत एक खोज', 'सारा जहां हमारा', 'बनेगी अपनी बात', 'चंद्रकांता' और 'श्रीकांत' जैसे सीरियल में काम किया.

5. थिएटर और टीवी के धारावाहिकों में जमकर काम करते हुए इरफान को फिल्ममेकर मीरा नायर ने अपनी फिल्म 'सलाम बॉम्बे' में एक कैमियो रोल दिया लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो उनका हिस्सा काट दिया गया था.

6. साल 1990 में इरफान ने क्रिटिक्स के द्वारा सराही गई फिल्म 'एक डॉक्टर की मौत' में काम किया. उसके बाद इरफान ने 'द वॉरियर' और 'मकबूल' जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए.

7. इरफान ने पहली बार 2005 की फिल्म 'रोग' में लीड रोल किया. उसके बाद फिल्म 'हासिल' के लिए इरफान खान को उस साल का 'बेस्ट विलेन' का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.

8. इरफान खान ने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फिल्म में भी पुलिस इंस्पेक्टर का अहम किरदार निभाया. इस फिल्म को कई पुरस्कारों से नवाजा गया. उसके बाद इरफान ने 'लंचबॉक्स', 'गुंडे', 'हैदर' 'पीकू' और जुरासिक वर्ल्ड' में भी काम किया.

9. इरफान खान को फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया उर साथ ही उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड भी दिया गया है.

Advertisement

10. इरफान ने 23 फरवरी 1995 को एनएसडी ग्रेजुएट 'सुतपा सिकंदर' से विवाह रचाया. उन्हें दो बेटे बाबिल और अयान हैं.

Advertisement
Advertisement