scorecardresearch
 

'मीडिया प्लानर' भी हुआ करते थे जॉन अब्राहम

आज एक्टर, प्रोड्यूसर और पूर्व मॉडल जॉन अब्राहम का बर्थडे है. जॉन ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, चाहे वो 'धूम' और 'शूटआउट एट वडाला' जैसी एक्शन फिल्म हो, 'गरम मसाला' और 'दोस्ताना' जैसी कॉमेडी, या फिर 'मद्रास कैफे' जैसी सीरियस फिल्में ही क्यों ना हो.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

आज एक्टर, प्रोड्यूसर और पूर्व मॉडल जॉन अब्राहम का बर्थडे है. जॉन ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, चाहे वो 'धूम' और 'शूटआउट एट वडाला' जैसी एक्शन फिल्म हो, 'गरम मसाला' और 'दोस्ताना' जैसी कॉमेडी, या फिर 'मद्रास कैफे' जैसी सीरियस फिल्में ही क्यों ना हो. आइए जानते हैं जॉन अब्राहम के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खस बातें...

Advertisement

1. जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को कोच्‍चि (केरला) में हुआ था. जॉन अब्राहम के पिता अब्राहम जॉन एक आर्किटेक्ट हैं और मां फिरोजा ईरानी हैं.

2. जन्म के वक्त जॉन का पर्शियन नाम 'फरहान' रखा गया और उनके पिता ने जॉन नाम दिया. जॉन की एक बहन सुसी मैथ्यू और छोटा भाई एलेन अब्राहम है. पढ़ाई के मामले में भी जॉन अब्राहम ने इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री ली है और एमबीए भी किया है.

3. जॉन ने अपने करियर की शुरुआत 'मॉडलिंग' से की और एक वक्त पर इंडिया के सुपर मॉडल में से एक थे. उन्होंने पंजाबी वीडियो 'सूरमा' में भी काम किया, जिसकी वजह से बी टाउन के डायरेक्टर्स की नजर उन पर पड़ी और फिल्मों की तरफ आना हुआ.

4. जॉन ने फिल्मों में आने से पहले आर्थिक तंगी की वजह से मीडिया प्लानर का भी काम किया था. फिर धीरे-धीरे मॉडलिंग के बाद अलग-अलग वीडियो और विज्ञापनों में दिखाई देने लगे.

Advertisement

5. जॉन अब्राहम की डेब्यू फिल्म 'इस प्यार को क्या नाम दूं' होने वाली थी, फिल्म की 75 प्रतिशत शूटिंग भी पूरी हो गई थी और आखिरकार पूरी नहीं हो पाई. इस फिल्म को राहुल रवैल डायरेक्ट कर रहे थे और जॉन के साथ लीड रोल में आकांक्षा मल्होत्रा को कास्ट किया गया था.

6. जॉन ने महेश भट्ट की फिल्म 'जिस्म' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस किया. फिल्म में उनके साथ उन दिनों गर्लफ्रेंड बिपाशा भी लीड एक्ट्रेस के रूप में थी.

7. 'जिस्म' के बाद जॉन ने 'साया', 'पाप' और लकीर' जैसी फिल्में की जिनका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल था. फिर साल 2004 में जॉन ने यशराज फिल्म्स की 'धूम' में मुख्य विलेन का किरदार निभाया और वो फिल्म उस साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली बन गई.

8. जॉन ने बिपाशा बसु के साथ ब्रेकअप के कई साल बाद प्राइवेट फंक्शन में प्रिया रुंचल से विवाह रचाया.

9. जॉन एक्टर के साथ-साथ फिल्म 'विकी डोनर' के प्रोड्यूसर भी बने और इस फिल्म को काफी सराहा भी गया. इसके बाद जॉन ने 'मद्रास कैफे' फिल्म भी प्रोड्यूस की.

10. जॉन इन दिनों 'ढिशूम', 'फोर्स 2' और 'मुंबई साग' जैसी फिल्में एक्टर के तौर पर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement