scorecardresearch
 

करीना कपूर के बर्थडे पर जानें ये 10 रोचक बातें

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारों में से एक करीना कपूर खान का आज जन्मदिन है. करीना ने 'अशोका', 'चमेली', 'कभी खुशी कभी गम', 'देव', 'ओमकारा', 'डॉन', '3 इडियट्स', 'बॉडीगार्ड', 'तलाश', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में की हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारों में से एक करीना कपूर खान का आज जन्मदिन है. करीना ने 'अशोका', 'चमेली', 'कभी खुशी कभी गम', 'देव', 'ओमकारा', 'डॉन', '3 इडियट्स', 'बॉडीगार्ड', 'तलाश', 'बजरंगी भाईजान', 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्में की हैं. करीना ने तीनों खान आमिर, सलमान और शाहरुख के साथ-साथ सैफ अली खान, शाहिद कपूर के साथ भी अभिनय किया है.

Advertisement

1: करीना कपूर खान का जन्म 21 सितम्बर 1980 को मुंबई में हुआ था.

2: करीना का निक नेम 'बेबो ' है.

3: करीना के पिता मशहूर एक्टर रणधीर कपूर, मां अभिनेत्री बबिता और बहन प्रसिद्ध एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हैं.

4: करीना फिल्म इंडस्ट्री के फेमस 'कपूर' खानदान से ताल्लुक रखती हैं और उनके चाचा ऋषि कपूर और चचेरा भाई रणबीर कपूर हैं.

5: करीना के लव अफेयर की चर्चा भी काफी हुआ करती थी, खासतौर से शाहिद कपूर के साथ उनका प्रेम प्रसंग काफी लंबा चला, दोनों की किस वीडियो क्लिप भी काफी चर्चा में थी. फिर किन्हीं कारणों से दोनों के बीच ब्रेक अप हो गया.

6: करीना ने 'छोटे नवाब' सैफ अली खान से शादी रचाई है.

7: करीना की पहली फिल्म 'कहां ना प्यार है' होने वाली थी लेकिन कुछ दिनों की शूटिंग के बाद करीना को लगा की ज्यादा फोकस डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे को दिया जा रहा है, जिसकी वजह से बेबो ने वह फिल्म छोड़ दी.

Advertisement

8: करीना ने साल 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा. उनके साथ अभिषेक बच्चन की भी यह पहली ही फिल्म थी.

9: करीना कपूर ही फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' की पहली पसंद थी. लेकिन उन्होंने दोनों फिल्मों के लिए मना कर दिया था.

10: लंदन के मैडम तुसाद गैलरी में करीना का भी मोम का पुतला रखा हुआ है, जहां अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, और रितिक रोशन के भी पुतले मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement