आज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकार मीनाक्षी शेषाद्रि का जन्मदिन है. मीनाक्षी ने अपने फिल्मी करियर में 'हीरो', 'घायल', 'दामिनी', 'घातक', 'शहंशाह', 'तूफान', 'दिलवाला', 'आंधी-तूफान' जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ खास बातें.
1. मिनाक्षी शेषाद्रि का जन्म 16 नवंबर 1963 को सिंदरी (झारखंड) में हुआ था.
2. मीनाक्षी शेषाद्रि का असली नाम 'शशिकला शेषाद्रि' है.
3. मीनाक्षी क्लासिकल डांस की 4 विधाओं भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कत्थक और ओडिसी में पारंगत हैं.
4. मीनाक्षी ने 1981 मात्र 17 साल की उम्र में 'Eve's वीकली मिस इंडिया' का खिताब जीतकर उसी साल टोक्यो (जापान) में हुए 'मिस इंटरनेशनल' कांटेस्ट के लिए भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
5. मीनाक्षी ने साल 1983 में हिंदी /तेलुगु फिल्म 'पेंटर बाबू' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी लेकिन उस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद मीनाक्षी ने भविष्य में एक्टिंग ना करने का मन बना लिया था.
6. निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने मीनाक्षी को फिल्म 'हीरो' में जैकी श्रॉफ के अपोजिट कास्ट किया था और फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई जिसकी वजह से रातों रात मीनाक्षी सुपरस्टार बन गई.
7. हीरो के बाद मीनाक्षी के पास फिल्मों के ऑफर्स की भरमार हो गई. राजेश खन्ना के साथ मीनाक्षी ने दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'आवारा बाप' की, लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रही.
8. मीनाक्षी ने राजेश खन्ना और रजनीकांत के साथ 1985 की फिल्म 'बेवफाई' में काम किया जिसने अच्छी कमाई की थी.
9. मीनाक्षी ने अपने करियर में ऋषि कपूर, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, सनी देओल, और विनोद खन्ना जैसे बड़े स्टार्स के साथ कई फिल्मों में काम किया.
10. मीनाक्षी ने इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर के साथ शादी रचाने के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया. वो इन दिनों टेक्सास के प्लानों शहर में रहती हैं और वहां डांस भी सीखती हैं.