scorecardresearch
 

राजकुमार हिरानी के बर्थडे पर जानें ये 10 खास बातें

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कामयाब डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी का आज जन्मदिन है. आइए राजकुमार हिरानी के एडिटर से लेकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बनने तक के सफर पर गौर फरमाते हैं. पेश हैं राजकुमार हिरानी के बारे में कुछ खास बातें...

Advertisement
X
राजकमुार हिरानी
राजकमुार हिरानी

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कामयाब डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी का आज जन्मदिन है. आइए राजकुमार हिरानी के एडिटर से लेकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बनने तक के सफर पर गौर फरमाते हैं. पेश हैं राजकुमार हिरानी के बारे में कुछ खास बातें...

Advertisement

1. राजकुमार हिरानी का जन्म 20 नवंबर 1962 को नागपुर (महाराष्ट्र) में हुआ था. उन्हें प्यार से लोग 'राजू' के नाम से बुलाते हैं.

2. राजकुमार हिरानी के पिता सुरेश हिरानी नागपुर में एक टाइपिंग इंस्टीट्यूट चलाया करते थे.

3. राजकुमार हिरानी के माता-पिता चाहते थे की वो चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई करें लेकिन राजू का रुझान थिएटर की तरफ ज्यादा था. हिरानी अपने पिता को बिजनेस में हेल्प करते थे लेकिन हिंदी फिल्मों में एक्टिंग की चाह भी रखते थे.

4. राजकुमार के पिता ने फोटोशूट करके उन्हें मुंबई के एक्टिंग स्कूल भेज दिया लेकिन राजू का मन नहीं लगा और 3 दिनों के भीतर ही वो वापस नागपुर चले गए. फिर उन दिनों पुणे के 'फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई)' में एक्टिंग का कोर्स तो बंद हो गया था लेकिन एडिटिंग के कोर्स के लिए राजू ने आवेदन किया और कोर्स पूरा भी किया.

Advertisement

5. एडिटिंग के कोर्स के बाद भी मुंबई में काम मिलना मुश्किल था जिसकी वजह से राजकुमार उन दिनों एडवरटाइजिंग में शिफ्ट हो गए और तरह तरह के विज्ञापन बनाने लगे. राजू ने 'फेविकोल' के विज्ञापन में एक्टिंग भी की थी.

6. राजकुमार हिरानी ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 1942 A Love Story के प्रोमो और ट्रेलर पर काम किया, फिल्म 'करीब' के प्रोमो भी एडिट किए साथ ही सबसे बड़ी कामयाबी तब मिली जब राजकुमार हिरानी ने 'मिशन कश्मीर' फिल्म की एडिटिंग की.

7. एक डायरेक्टर के तौर पर राजकुमार हिरानी ने सबसे पहली फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' डायरेक्ट की जिसे 'कल्ट क्लासिक' कहा जाता है.

8. राजकुमार ने 'लगे रहो मुन्नाभाई' में गांधीगिरी के साथ दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. साल 2009 में आई '3 इडियट्स' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. राजकुमार हिरानी ने एक बार फिर से दर्शकों को निराश नहीं किया.

9. राजकुमार ने धार्मिक समीकरण पर 5 साल की मेहनत से 'पीके' फिल्म लिखी और एक एलियन की दृष्टिकोण से लोगों की सोच बदल डाली और फिल्म को काफी पसंद किया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ डाले.

10. इन दिनों राजकुमार हिरानी फिल्म प्रोडक्शन के साथ-साथ संजय दत्त की बायोपिक और मुन्नाभाई सीरीज की अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement