scorecardresearch
 

Happy birthday रणवीर सिंह, जानें कुछ खास बातें

अाजकल अभिनेता रणवीर सिंह का नाम सब की जुबान पर चढ़ा हुअा है. रणव‍ीर की एक्टिंग को लोग पसंद करते हैं, आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास बातें.

Advertisement
X
Ranveer singh
Ranveer singh

अाजकल अभिनेता रणवीर सिंह का नाम सब की जुबान पर चढ़ा हुअा है. रणव‍ीर की एक्टिंग को लोग पसंद करते हैं, आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास बातें.

Advertisement

1: रणवीर का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था.

2: रणवीर ने ब्लूमिंगटन की 'इंडियाना यूनिवर्सिटी' से बैचलर डिग्री लेकर मुंबई वापसी की और फिल्मों में हाथ आजमाने लगे.

3: रणवीर ने 2010 में यशराज फिल्म की 'बैंड बाजा बारात' के लिए ऑडिशन दिया और फिल्म के लिए लीड एक्टर के रूप में चुन लिए गए.

4: रणवीर को अपनी पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के लिए 'बेस्ट डेब्यूट' का उस साल का फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया.

5: रणवीर की 2011 में आई फिल्म 'लेडिज वर्सेस रिकी बहल' ने कोई खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन उनकी एक्टिंग को सराहना मिली.

6: रणवीर की फिल्म 'लुटेरा' को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा. इस पिरियड फिल्म ने लुटेरा की भूमिका निभाने वाले रणवीर को प्रॉमिसिंग एक्टर की श्रेणी मे खड़ा कर दिया.

Advertisement

7: रणवीर सिंह की फिल्म 'गोलियों की रासलीला- राम लीला' को भारी सफलता प्राप्त हुई और दीपिका पादुकोण के साथ ऑन स्क्रीन जोड़ी काफी फेमस हो गई. संजय लीला भंसाली ने इसी जोड़ी को अगली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में भी लिया है.

8: एक वक्त पर अनुष्का शर्मा के साथ रणवीर का नाम जोड़ा जाता था लेकिन आजकल रणवीर सिंह की असल जिंदगी में भी लव इंट्रेस्ट दीपिका पादुकोण ही हैं जिनके साथ अक्सर ही रणवीर अलग-अलग जगहों पर देखे जाते हैं.

9: रणवीर सिंह इंडस्ट्री में अनिल कपूर के रिश्तेदार लगते हैं क्योंकि रणवीर के पिता और अनिल कपूर की वाईफ सुनीता कपूर आपस मे चचेरे भाई बहन हैं.

10: एक्टिंग के अलावा रणवीर का रुझान फुटबाल, थियेटर और क्रिएटिव राइटिंग में भी है.

Advertisement
Advertisement