scorecardresearch
 

पढ़ाई में भी अव्‍वल हैं रितेश देशमुख

एक्टर ,प्रोड्यूसर रितेश देशमुख का आज जन्मदिन है, रितेश ने हिंदी फिल्‍मों के साथ ही मराठी फिल्मों में भी एक्टिंग की है और उन्हें प्रोड्यूस भी किया है. आइये जानते हैं रितेश के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें.

Advertisement
X

Advertisement

राजनीतिक माहौल में जन्‍में रितेश का मन राजनीति के दांवपेंच से अलग एक्टिंग में ज्‍यादा रमता था और इसी एक्टिंग के कीड़े ने रितेश को फिल्‍मी दुनिया में आने पर मजबूर कर दिया. बॉलीवुड में रितेश पूरे 12 साल कंप्‍लीट कर चुके हैं और आज उनका नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं.  किरदार कैसा भी हो रितेश उस किरदार में खुद को बखूबी ढाल लेते हैं. आइए इस शानदार एक्टर के जन्‍मदिन के मौके पर जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्‍प बातें:

1. रितेश देशमुख का  जन्म 17 दिसंबर 1978  को लातूर (महाराष्ट्र) में हुआ था. रितेश के पिता महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलासराव देशमुख थे.

2. आपको शायद ही पता हो कि रितेश ने 'एग्रीकल्चर' की पढ़ाई की है और उसके बाद उन्‍होंने विदेश जाकर इसकी प्रैक्टिस भी की है.

3. रितेश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2003 में 'तुझे मेरी कसम' फिल्म से की थी, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री जेनेलिया डी सूजा' ली रोल में थी.

4. 2004 में आई फिल्म 'मस्ती' से रितेश को ढेर सारी सराहना मिली और उनकी कॉमिक टाइमिंग के प्रशंसक बढ़ गए.

5. रितेश ने तुषार कपूर के साथ सेक्स कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल हैं हम' भी की, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा और ये उस दौर में एक बड़ा प्रयोग था.

6. साजिद खान की डेब्‍यू डायरेक्टर फिल्म 'हे बेबी' में भी रितेश ने अहम किरदार निभाया था. बाद में हॉउसफुल और हमशकल्स में भी साजिद ने उन्हें कास्ट किया. रितेश देशमुख साजिद के फेवरेट हीरो हैं.

7. पिछले साल रिलीज हुई फिल्‍म 'एक विलेन' में रितेश ने विलेन की भूमिका निभाई जिसके लिए उन्‍हें सराहा गया और कई सारे अवार्ड्स भी मिले. पहली बार रितेश नेगेटिव किरदार में नजर आये थे.

8. रितेश ने लम्बे समय से रही गर्लफ्रेंड 'जेनेलिया डीसूजा' के साथ 3 फरवरी 2012 को शादी रचाई. इस कपल को नवम्बर 2014 में एक बेटा भी हुआ.

9. एक्टिंग के साथ ही रितेश मराठी फिल्मों को प्रोड्यूस भी करते हैं. उनकी प्रोड्यूस की गयी फिल्में 'लय भारी' 'बालक पालक' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की.

10. फिल्मों के अलावा रितेश देशमुख सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में 'वीर मराठी' टीम के मालिक भी हैं और हर साल इस प्रतियोगिता में हिस्सा भी लेते हैं.

Advertisement
Advertisement