साल 2007 में आई फिल्म 'जब वी मेट' का वह गीत याद कीजिए 'हम जो चलने लगे हैं, चलने लगे हैं ये रास्ते'. यह गीत शान ने गाया है, वही शान जिनकी आवाज खान बिरादरी से लेकर कपूर और रोशन तक हर किसी को रौशन कर चुकी है. लगभग 25 साल के सिंगिंग करियर में शान का अब तक सफर गीत के इसी बोल की तरह है.
जिंगल्स और रिमिक्स गीतों से करियर की शुरुआत हुई तो समय के साथ वह दौर भी आया जब शान के गीतों के भी रिमिक्स बनने लगे. टीवी की दुनिया में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर नाम कमाया और अब एक्टिंग के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा दिए हैं. आज शान का जन्मदिन है. आइए जानते हैं बर्थडे ब्वॉय शान के बारे में 25 बातें-
1) नाम शांतनु मुखर्जी. मशहूर हुए शान के नाम से. पैदाइश 30 सितंबर 1972 की.
2) किशोर कुमार की भूमि यानी मध्य प्रदेश के खांडवा में पैदाइश.
3) दादा जाहर मुखर्जी गीतकार थे. पिता मानस मुखर्जी संगीतकार. बहन सागरिका भी सिंगर रही हैं.
4) हिंदी, बंगाली, पंजाबी, कन्नड, उड़िया, मलयालम, मराठी, नेपाली, उर्दू और इंग्लिश भाषा में गाने गाए.
5) सारेगामापा और स्टार वॉयस ऑफ इंडिया टीवी शो होस्ट किए.
6) पाकिस्तानी फिल्मों के लिए भी कई गाने गाए.
7) 1989 में 17 साल की उम्र में प्लेबैक सिंगिंग शुरू की.
8) राधिका से शादी की. दो बच्चे हैं. सोहम और शुभ.
9) महज 13 साल के थे, जब पिता का देहांत हो गया. मां ने सिंगिग के जरिए परिवार चलाया.
10) सबसे पहले कमर्शल ऐड्स के लिए जिंगल्स गाए. उसके बाद रीमिक्स गाने शुरू किए.
11) नाना पाटेकर की डायरेक्ट की इकलौती फिल्म परिंदा (साल 1989) के एक गाने 'कितनी है प्यारी, प्यारी दोस्ती हमारी' में एक लाइन गाने को मिली. उम्र थी 17 साल.
12) मैग्नासाउंड ने शान और सागरिका को स्टार बनाया. इनके गाए डुएट वाले एलबम खूब चले.
13) आरडी बर्मन के ऊपर बना एलबम 'रूप तेरा मस्ताना रीमिक्स' खूब पॉपुलर हुआ. इसके बाद आया 'तन्हा दिल' भी सफल रहा.
14) 'तन्हा दिल' के लिए उन्हें 2000 में एमटीवी एशिया म्यूजिक अवॉर्ड भी मिला. बेस्ट सोलो एलबम कैटिगरी में.
15) 'डेल्ही बैली' से मशहूर हुए राम संपत ने 'तन्हा दिल' का टाइटल ट्रैक कंपोज किया था. बाकी गाने शान ने ही लिखे, कंपोज किए और गाए थे.
16) 2004 में 'तोमार आकाश' के नाम से बंगाली भाषा में गाए गानों का एलबम रिलीज किया. ये गाने उनके पिता ने लिखे और गाए थे, मगर उनकी असामयिक मृत्यु के चलते रिलीज नहीं हो पाए थे. इसमें उनकी बहन सागरिका भी साथ थीं.
17) नार्निया सीरीज की फिल्म 'द क्रॉनिकल्स ऑफ नार्नियाः द लॉयन', 'द विच एंड द वॉर्डरोब' को जब भारत में रिलीज किया गया, तो शान के एलबम ‘तिशनगी’ का गाना ‘शुरुआत’ फिल्म के प्रमोशन के लिए म्यूजिक वीडियो के रूप में यूज किया गया.
18) चारों खान (सलमान, आमिर, शाहरुख और सैफ) के अलावा और भी स्टार मसलन, रितिक रोशन, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, अनिल कपूर, रणबीर कपूर वगैरह के लिए शान गाना गा चुके हैं.
19) उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से संगीत की तालीम ली.
20) आईपीएल की टीम रही डेक्कन चार्जर्स का थीम सॉन्ग गो चार्जर्स गो गाया था.
21) 2000 से 2006 के बीच सारेगामापा होस्ट किया.
22) टीवी सीरियल 'लिपस्टिक' के लिए बेस्ट टीवी म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता.
23) पिछले दिनों उनकी फिल्म 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' आई. मगर मीका के साथ आई ये फिल्म शान की बतौर एक्टर पहली फिल्म नहीं है. वह रवीना टंडन के लीड रोल वाली फिल्म 'दमन' में भी एक्टिंग करते नजर आए थे.
24) साल 2013 में डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में हिस्सा लिया. टॉप 4 में जगह बनाई.
25) दो फिल्मफेयर अवॉर्ड 'फना' के 'चांद सिफारिश' और 'सांवरिया' के जब से तेरे नैना के लिए.