'साशा' के नाम से फेमस अभिनेता शाहिद कपूर आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. अपने एक्टिंग के साथ-साथ शाहिद डांस और अफेयर्स के लिए भी काफी चर्चा में रहे हैं. आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
1. अभिनेता शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 को दिल्ली में हुआ था. इनके पिता मशहूर एक्टर पंकज कपूर और मां नीलिमा अजीम एक प्रख्यात टीवी एक्ट्रेस हैं.
2. जब शाहिद 3 साल के थे, तब उनके माता-पिता में तलाक हो गया. पिता पंकज कपूर ने मुंबई आकर एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से विवाह किया और जब शाहिद 10 साल के हुए, तो उनकी मां भी एक्टिंग करने के लिए मुंबई चली गई और नीलिमा ने एक्टर राजेश खट्टर से शादी कर ली लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और साल 2001 में दोनों में तलाक हो गया.
3. शाहिद की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में ज्ञान भारती स्कूल से और मुंबई में राजहंस विद्यालय और मीठीबाई कॉलेज से हुई.
4. शाहिद कपूर को बचपन से ही डांस करने में रुचि थी जिसकी वजह से 15 वर्ष के उम्र में, उन्होंने शामक डावर का डांस इंस्टीट्यूट ज्वाइन कर लिया.
5. डांस करते हुए ही शाहिद को पहली बार फिल्मों में काम मिला जब उन्होंने 'दिल तो पागल है', 'ताल' जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया.
6. कुछ सालों के बाद शाहिद उसी इंस्टीट्यूट में डांस सीखाने भी लगे और साथ ही कई सारे विज्ञापनों और म्यूजिक एलबम का हिस्सा भी बने .साल 1998 में शाहिद ने अपने पिता पंकज कपूर के टीवी सीरीज 'मोहनदास बीए एलएलबी' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया.
7. शाहिद के म्यूजिक वीडियो 'आर्यन्स' से प्रभावित होकर फिल्म मेकर रमेश तौरानी ने उनका नाम डायरेक्टर केन घोष को सुझाया और इस तरह से शाहिद को पहली फिल्म 'इश्क विश्क' मिली. इस फिल्म के लिए शाहिद को उस साल 'बेस्ट डेब्यू एक्टर' का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
8. हालांकि 'इश्क विश्क' के बाद शाहिद की कई फिल्में जैसे 'फिदा', 'दिल मांगे मोर', 'दीवाने हुए पागल', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी', 'शिखर' इत्यादि ,बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस की हमेशा ही प्रशंसा की जाती थी.
9. साल 2009 में सूरज बड़जात्या ने शाहिद के करियर को संभाला जब उन्होंने 'विवाह' जैसी हिट फिल्म बनाई. उसके बाद शाहिद 'जब वी मेट' 'कमीने', 'आर राजकुमार' और 'हैदर' जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा भी बने.
10. शाहिद के जीवन में अलग-अलग अभिनेत्रियों के साथ अफेयर की भी चर्चा बनी रही जिनमें करीना कपूर खान, विद्या बालन, अमृता राव, प्रियंका चोपड़ा और नरगिस फाकरी का नाम भी शामिल था. लेकिन 7 जुलाई 2015 को दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शाहिद ने विवाह किया और दोनों खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं.